थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज करेंगे श्रीनगर का दौरा, घाटी की सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा

0
375

भारत सरकार द्वारा क्षीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज शुक्रवार 30 अगस्त को थलसेना प्रमुख पहली बार जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा करने के लिए जा रहें हैं| बता दें कि, इस  दौरान आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत कश्मीर घाटी में हालात से निपटने के लिए सुरक्षा स्थिति और सुरक्षाबलों की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। वहीं अभी एक दिन पहले ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी जम्मू-कश्मीर से अलग हुए लद्दाख पहुंचे थे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: करतारपुर कॉरिडोर को लेकर तनाव के बीच आज होगी भारत- पाक की बैठक

आर्मी चीफ जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद आज अपने दौरे में कश्मीर का जायजा लेंगे क्योंकि, पाकिस्तान लगातार एलओसी पर सीज फायर उल्लंघन करने में लगा हुआ है। वहां तैनात भारतीय सेनाएं भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देने में लगी हुए हैं। अभी भी सीमा पर युद्ध जैसे हालात पूरी तरह से बने हुए हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि, सेनाध्यक्ष कश्मीर दौरे के दौरान सीमा पर सुरक्षा हालात का भी जायजा लेंगे और ताजा स्थितियों की समीक्षा करेंगे। इस लिहाज से उनका कश्मीर दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।’

इसे भी पढ़े: खुफिया एजेंसी नें जारी की चेतावनी, पाक के प्रशिक्षित कमांडो कर चुके हैं कच्छ खाड़ी में प्रवेश

Advertisement