PSTET Punjab 2019 : पंजाब टीईटी के लिए करे Online Registration @ pstet.net

0
472

Punjab PSTET 2019 Registration: पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी (PSTET) परीक्षा के लिए Online Registration Process 3 नवंबर 2019 से आरम्भ हो चुका है। इसमें सम्मिलित होने के बाद आप टीचिंग में करियर आसानी से बना पाएंगे | Eligible Candidates 03 नवंबर से 25 नवंबर 2019 तक pstet.net की Official Website के माध्यम से इन पदों के लिए Apply कर सकते हैं |

Advertisement

ये भी पढ़े: देश में एकैडमिक सत्र 2020 से नहीं खुलेगा एक भी नया इंजीनियरिंग कॉलेज

महत्वपूर्ण तिथियां-

Online आवेदन के शुरू होने की तिथि – 03 नवंबर 2019

Online Application जमा करने की अंतिम तिथि – 25 नवंबर 2019 (11.59 P.M)

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 15 दिसंबर 2019

आवेदन शुल्क (Application Fee):

सामान्य वर्ग/ओबीसी (GEN/OBC) – 600 रु०

SC/ ST- 300 रु०

अधिक जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – (How To Apply For PSTET)

सबसे पहले अभ्यर्थी को PSTET की आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर जाना होगा।

अब वेबसाइट पर दिए गए PSTET 2018 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अब New Registration पर क्लिक करे, इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जेनरेट हो जाएगा।

अब दिए गए निर्देशों का पालन करे, फॉर्म सबमिट करे |

अब भविष्य के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

PSTET 2019 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन => यहाँ क्लिक करे

PSTET ऑफिसियल वेबसाइट => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: Railway NTPC Admit Card 2019

Advertisement