बाला साहब ठाकरे की बायोपिक ठाकरे शुक्रवार 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में बाला साहब ठाकरे का अभिनय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत पनसे ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अतिरिक्त अमृता राव लीड भूमिका में हैं। अमृता ने बाला साहब की पत्नी मीनाताई ठाकरे का रोल अदा किया है।
फिल्म के ट्रेलर में एक दंगे का सीन का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें एक रोते हुए बच्चे के पास एक पेट्रोल बम आकर फटता है जिसके कारण दंगे भड़क उठते हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहब के रोल में दिख रहे हैं, और एकदम उनके अंदाज में ही अपार जनसमूह का अभिवादन करते दिख रहे हैं।
बाल ठाकरे एक ऐसे शख्स थे, जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र की राजनीति घूमती रही। एक पत्रकार और कार्टूनिस्ट के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी | वर्ष 1960 में ‘मार्मिक’ नाम से अपनी मैगजीन शुरू की थी। इस मैगजीन के माध्यम से ठाकरे ने मुंबई में रहने वाले गुजरातियों, मारवाड़ियों और दक्षिण भारतीय लोगों के बढ़ते प्रभाव के विरुद्ध मुहिम जारी की थी| जिसके पश्चात 1966 में बाल ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था।
फिल्मकार रोहित शेट्टी के अनुसार, बालासाहेब के किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी नें शानदार ढंग से प्रदर्शित किया है| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजीत सरकार ने भी फिल्म ‘ठाकरे’ में बेहतरीन अभिनय के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ की| सरकार ने गुरुवार को ट्वीट किया, “फिल्म ‘ठाकरे’ दिखाती है, कि कैसे एक कलाकार शक्तिशाली राजनेता बनता है ? हमारे बेहतरीन कलाकारों में से एक नवाजुद्दीन बाघ की तरह दहाड़ते हैं.”
बाला साहब ठाकरे का रोल निभानें वाले अभिनेता, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है, कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अत्यधिक मेहनत की है, बाला साहब ठाकरे एक शेर व्यक्ति थे, उनके किरदार को पकड़ना मेरे लिए सबसे बड़ी मेहनत थी।