महाभारत में विदुर ने कई नीतियों से लोगों को अवगत कराया है, वह नीतियां उस समय तो उपयोगी थी ही, बल्कि आज भी वह नीतियाँ लोगों के जीवन में बहुत महत्व रखती हैं | यदि मनुष्य उन नीतियों के अनुसार कार्य करे, तो उनके सम्मुख किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी|
वैसे तो वर्तमान में हर व्यक्ति अपने जीवन में काफी संघर्षो का सामना कर रहा है, क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है, और वह हमेशा उसी लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में लगा रहता है |प्रत्येक व्यक्ति की कोई न कोई न मनोकामना होती हैं, जिसके लिए वह जीवन भर मेहनत करता रहता है |
अधिकतर देखा गया है, कि बहुत से लोग मेहनत करने के बावजूद भी सफलता प्राप्त करनें में असमर्थ होते है | यदि आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आप विदुर की इन 6 नीतिगत बातों को अपनाकर देखें तो आप भी जीवन के हर क्षेत्र में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं, तो आईये जानते है, विदुर की 6 नीतिगत बातें-
कभी न रखें निद्रा का मोह
जो व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है, वह व्यक्ति निद्रा का मोह कभी न रखें | विदुर नीति के मुताबिक, जो लोग देर तक सोते हैं उन्हें जल्दी सफलता नहीं प्राप्त होती है, इसलिए पर्याप्त मात्रा में नींद लेकर अपने काम को करें |
कायरता से दूर रहें
विदुर नीति में बताया गया है, कि जो व्यक्ति कायर होते है, वह अपने जीवन में आगे बढनें के मार्ग पर अधिक दिनों तक चलनें में असमर्थ होते है| व्यक्ति के जीवन में कुछ फैसले ऐसे लिए जाते है, जिसके लिए व्यक्ति को मजबूत बनना पड़ता हैं, और कायर व्यक्ति ऐसे फैसले कभी ले ही नहीं सकता है, इसलिए जीवन में कायरता से दूर रहें |
अधिक क्रोध न करें
मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी भी अधिक क्रोध नहीं करना चाहिए क्योंकि, अधिक क्रोध करने से हर बने हुए काम बिगड़ जाते हैं |
आलस्य न करें
दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते है जो जीवन
में कुछ करना ही चाहते हैं और बिना काम किये ही काम को पूरा करना चाहते हैं |
विदुर नीति के अनुसार, ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में कोई भी काम अच्छे से नहीं कर
पायेंगे क्योंकि, नौकरी करने के शरीर में उर्जा की आवश्यकता है और जो आलसी व्यक्ति
के अन्दर गायब रहती है |
कम को जल्दी खत्म करें
बहुत से लोग ऐसे होते जो एक काम करने में घंटो लगा देते है मनुष्य को सफलता पाने के लिए हर काम तेजी के साथ करना चाहिए |
साहसी बने
जो मनुष्य अपने जीवन में साहसी और मजबूत होते है, वहीं जीवन में आगे बढ़ता जाता है, अर्थात अपनें लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेते है|