Air India Recruitment 2019: वेकंसी की आई बहार केवल इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

नए वर्ष की शुरुआत में कुछ ही दिन शेष है, आने वाले नए वर्ष को लेकर सभी नें अपनें मन में कुछ न कुछ नया सोंच रखा है | नए वर्ष के आगमन से पहले आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि Air India नें वर्ष 2019 में नौकरी के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियाँ निकाली है | यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि इन पदों के लिए आपको कोई भी एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं हैं, इसमें अभ्यर्थी का चयन सिर्फ साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जायेगा |  इस वेकंसी की बहार वेकन्सी एअर इंडिया की सब्सिडियरी एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में की हैं । अगर आप इससे सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से देख सकते है | डायरेक्ट लिंक http://www.airindia.in/writereaddata/Portal/career/682_1_WALK-IN-RECRUITMENT-AIATSL-SR.pdf पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

पद की पूरी जानकारी और कुल वेकन्सी

              पद का नामवेकन्सी की संख्याकुल मानदेय
जूनियर एग्जिक्यूटिव (पेक्स)925,300
जूनियर एग्जिक्यूटिव (टेक्निकल)425,300
कस्टमर एजेंट15520,190
सीनियर रैंप सर्विस एजेंट3420,290
रैंप सर्विस एजेंट1620,290
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर1018,360
हैंडीमेन/हैंडीवीमैन14716,490

आप दी गई वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए इंटरव्यू का समय देख सकते है क्योंकि इन सभी पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख और समय बदले हुए है। आपको इसका इंटरव्यू चेन्नई में जाकर देना होगा | इसकी एक ख़ास बात अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो उसी दिन आपका सिलेक्शन भी हो जाएगा। जब आप इंटरव्यू देने जाएँ तो 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जरुर ले जाएँ क्योंकि ऐप्लिकेशन फीस के रूप में आपको देना पड़ेगा |

Advertisement