AAP पार्टी नहीं उतरेगी देश भर की सभी सीटो पर 2019 के लोकसभा चुनाव में – केवल इन सीटो पर लगाएगी दांव

(नई दिल्ली), लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी जीत के लिए रणनीतियां बनाना आरंभ कर दी है, परन्तु आम आदमी पार्टी  वर्ष 2014 की भांति 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी नें इस बार उत्तर भारत की 33 लोकसभा सीटों पर ही फोकस रहेगा। पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ में मुख्य रूप से चुनाव लड़ेगी |

Advertisement

आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने बताया कि, पार्टी  दिल्ली (7), हरियाणा (10), पंजाब (13), गोवा (2) और चंडीगढ़(1) की सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी 15 फरवरी तक दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी | पार्टी ने पंजाब में फिलहाल कुल 13 लोकसभा क्षेत्रों में से पांच पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं | दिल्ली में कुल सात में से पांच सीटों पर पहले ही प्रभारी घोषित हो चुके हैं, जो कि संभावित उम्मीदवार हैं |

चुनाव में गठबंधन को लेकर आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि, ‘हमने तीन राज्यों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में सभी सीटों पर चुनावों की तैयारी आरंभ कर दी है, आगे क्या हालात बनेंगे उस पर पार्टी की PAC फ़ैसला करेगी | आप’ गठबंधन का हिस्सा होगी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है, परन्तु पार्टी का मानना है, कि बीजेपी को हराने के लिए यदि उसे किसी भी पार्टी से समझौता करना पड़ेगा, तो इसके लिए वह पूर्णरूप से तैयार है । गोपाल राय ने कहा कि चुनाव को लेकर पार्टी ने सभी विकल्प खुले रखे हैं।

Advertisement