अक्षय कुमार इस फ़िल्म में बनेंगे पृथ्वीराज चाहौन

अक्षय कुमार के फैन्स के लिए एक खुशखबरी की बात सामने आयी है| अक्षय कुमार के सारे फैन्स बहुत जल्द इन्हें पृथ्वीराज चौहान ( Prithiviraj Chauhan) का किरादर निभाते हुए बड़े पर्दे पर देखेंगे| भारत के अंतिम हिन्दू क्षत्रिय राजा के रूप में विख्यात पृथ्वीराज चौहान के जीवन में बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभानें वाले एक्टर के रूप में दिखेंगे |

Advertisement

इस फ़िल्म की शूटिंग इसी वर्ष 2019 में शुरू हो जाएगी, परन्तु इस फ़िल्म को अगले वर्ष 2020 में रिलीज़ किया जाएगा | भारत के अंतिम हिन्दू क्षत्रिय राजा कहे जाने वाले पृथ्वीराज चौहान के जीवन में बनने वाली फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट करेंगे |

इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार एक बार फिर युद्ध के मैदान अपने बेहतरीन किरदार के साथ नजर आयेंगे | इस वर्ष  2019 में अक्षय कुमार की लगभग 5 फिल्मे रिलीज होंगी, जिनमें  केसरी, मिशन मंगल, गुड न्यूज और सूर्यवंशी है| अक्षय के फैन्स को यह सभी फिल्में इसी वर्ष देखने को मिलेंगी |इस वर्ष फ़िल्म केसरी रिलीज होने के बाद ही अक्षय पृथ्वीराज चौहान को लेकर अपने किरदार पर कार्य करना आरंभ कर देंगे |

इस फ़िल्म के प्रमुख किरदार, पृथ्वीराज चाहौन की बात करें, तो 1166 में पृथ्वीराज चौहान ने जन्म लिया था, पृथ्वीराज चाहौन की बायोपिक में उनकी पत्नी संयोगिता, गयासुद्दीन गजनी, मोहम्मद गोरी और जयचंद जैसे प्रमुख किरदार मौजूद रहेंगे | फिल्म में संयोगिता पृथ्वीराज के शत्रु की पुत्री है, जिसके साथ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी काफी प्रसिद्ध होती है |

Advertisement