Apple ने लॉन्च किए iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max, जानिए इनके फीचर्स और कीमत

0
643

Apple iPhone 11 Series Launch: मंगलवार 10 सितंबर को एप्पल ने तीन फोन iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं| जानकारी देते हुए बता दें कि, इस फोन की कीमत अमेरिकी डॉलर 699 तय की गई है, जो कि भारतीय रुपए में लगभग 50,228 रुपए के आसपास पहुंच जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: Redmi Note 8 सीरीज के साथ RedmiBook 14 के अपग्रेडेड वर्जन आज होंगे लॉन्च

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित भव्य कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने इन फोनो की लॉन्चिंग की है, और साथ में उन्होंने बताया कि, नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है|’

कंपनी के तीनों मॉडल iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max की कीमतें 699 अमेरिकी डॉलर (50,228 रुपए ), 999 अमेरिकी डॉलर (71,786रुपए), 1099 अमेरिकी डॉलर (78,971 रुपए) रखी गई है| 

आईफोन के सभी नए मॉडल 13 सितंबर से प्री ऑर्डर की शुरुवात कर दी जाएगी और इसके बाद 20 सितंबर से ये फोन्स ग्राहकों को उपलब्ध कराये जाने लगेंगे| इसके साथ ही अब आईफोन 8 की कीमत 32,264 रुपए हो गई है, और आईफोन एक्‍सआर की कीमत 43,042 तक कर दी गई है| 

एप्पल ने इस बार iPhone 11 में दो कैमरे यूजर्स को उपलब्ध कराये हैं| जिसमें जूम और वाइड कैमरा शॉट पर फोकस किया गया है| iPhone 11 में iPhone XR से 1 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप भी प्राप्त होगा| 

आईफोन 11 में नाइट मोड भी दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है| 

iPhone 11 में पहले से फास्ट फेस आईडी भी मौजूद है| iPhone 11 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध कराया गया है| 11 Pro में Deep Fusion कैमरा फीचर भी दिया गया है,  ये लो लाइट फोटोग्राफी के लिए दिया गया है| 

एप्पल ने इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता कम करने के लिए वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख भी तय कर ली है| 

इसे भी पढ़े: 4 रियर कैमरे से लैस Oppo Reno 2 आज भारत होगा लॉन्च, जानिए Specification and Features

Advertisement