सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, ‘पाकिस्तान ने एक बार फिर बालाकोट में आतंकी कैंप सक्रिय कर दिए हैं। इसी के साथ बताया कि, पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर से सक्रिय किया है, और इस रास्ते वो लगभग 500 आतंकियों की घुसपैठ कराने की तैयारी कर रहा है।’ बता दें कि, जनरल बिपिन रावत ने यह बात चेन्नई में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में संवाददाताओं से बात करने के दौरान कहा है|
इसे भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने POK को लेकर दिया बड़ा बयान, यहाँ से पढ़े पूरी खबर
वहीं फिर आर्मी चीफ से सवाल किया गया था कि, ‘क्या पाकिस्तान ने पीओके (Pok) में नए आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय किए हैं। इस सवाल के जवाब में जनरव बिपिन रावत ने कहा, ”मैं आपको बता दूं, बालाकोट को पाकिस्तान ने हाल ही में फिर से सक्रिय किया गया है। बालाकोट को पाकिस्तान ने बहुत अधिक सक्रिय कर दिया है।
यह इस बात को दर्शाता है, कि बालाकोट तबाह हुआ था और यही कारण था कि आतंकी वहां से भाग गए थे और अब उसे दोबारा सक्रिय कर दिया गया है।’ सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के ठिकानों को तबाह किया था, लेकिन वहां फिर से आतंकी कैंप खड़े हो गए हैं।”
वहीं, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर के हालात पर बोलते हुए कहा है कि, ‘कश्मीर घाटी में आतंकवादियों और पाकिस्तान में बैठे उनके हैंडलर्स के बीच अब संपर्क टूट चुका है और इस वजह से कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुक गई हैं। इसी के साथ कहा कि, ‘आतंकियों के बीच संपर्क टूट चुका है, लेकिन कश्मीर में आवाम के बीच संपर्क बिल्कुल नहीं टूटा है।’
इसे भी पढ़े: थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज करेंगे श्रीनगर का दौरा, घाटी की सुरक्षा स्थिति की करेंगे समीक्षा