Bihar Lok Sabha Result 2019 : Live Counting, बिहार में कौन जीत रहा है , यहाँ देखे

0
351

लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2019 का लाइव अपडेट जारी है| फ़ाइनल चुनाव परिणाम आने में थोड़ी देर हो सकती है| निर्वाचन आयोग के अनुसार फ़ाइनल रिजल्ट आने में रात के दस भी बज सकते है, इससे भी अधिक समय लग सकता है| रुझान जैसे-जैसे आते रहेंगे भारत के अगले पांच सालों की तस्वीर साफ़ होती रहेगी| यहाँ पर यह भी जानकारी हो जायेगी की यूपी में गठबंधन और पूरे देश की विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाये गए महागठबंधन की कवायद कितनी सफल हुई है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Results 2019 :देश का रिजल्ट, जानिये कहा से कौन जीत रहा है

Bihar Lok Sabha Result 2019 : Live Counting

-पाटलीपुत्र सीट से राजद उम्‍मीदवार मीसा भारती आगे है, उन्होंने बीजेपी उम्‍मीदवार रामकृपाल यादव को पीछे छोड़ा

मधुबनी से बीजेपी उम्‍मीदवार अशोक कुमार यादव आगे चल रहे है

-सासाराम से कांग्रेस उम्‍मीदवार मीरा कुमार आगे चल रहे है

बांका से राजद उम्‍मीदवार जय प्रकाश नारायण यादव आगे चल रहे है

-जहानाबाद सीट से राष्‍ट्रीय जनता दल के उम्‍मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव आगे चल रहे हैं

-बेगूसराय से बीजेपी उम्‍मीदवार गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं

-गया से जेडीयू के विजय कुमार आगे चल रहे हैं

-वाल्‍मीकि नगर से जेडीयू उम्‍मीदवार वैद्यनाथ प्रसाद महतो आगे चल रहे है

-पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार राम कृपाल यादव आगे चल रहे हैं चल रहे है

-पूर्वी चंपारण से बीजेपी उम्‍मीदवार राधा मोहन सिंह आगे चल रहे है

-आरा से बीजेपी उम्‍मीदवार आर के सिंह चल रहे है

-सारन से बीजेपी उम्‍मीदवार राजीव प्रता रूडी आगे चल रहे है

-दरभंगा से बीजेपी उम्‍मीदवार गोपाल जी ठाकुर आगे चल रहे हैं चल रहे है |

-सुपौल सीट से जेडीयू के दिलेश्‍वर कामैत आगे चल रहे है |

ये भी पढ़ें: Election Result 2019: पलट सकते हैं चुनाव के एग्जिट पोल, जानिए आखिर ऐसा होने के क्या हैं कारण

Advertisement