CM केजरीवाल ने ODD-EVEN को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, जानिए कब से लागू होगा नियम

0
435

एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली में Odd-Even की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने 4 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में यह फॉर्मूला लगाने  की घोषणा की है। जानकारी देते हुए बता दें कि, हर बार सर्दियों में दिल्ली प्रदूषण के चलते गैस चैंबर जैसी हो जाती है, जिसके कारण इससे पहले भी दो बार Odd-Even फॉर्मूले को लागू किया जा चुका है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-वासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किया माफ

वहीं, सीएम केजरीवाल के इस ऐलान पर मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘मेरा मानना है, कि इसकी जरूरत ही नहीं है। रिंग रोड के निर्माण से प्रदूषण कम हुआ है। इसके साथ जो योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई हैं, उससे अगले दो वर्षों के दौरान दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगा।’

अब दिल्ली सरकार ने इतना बड़ा फैसला राजधानी से प्रदूषण कम करने के लिए लिया गया है। वहीं इस फैसले के तहत अब आपकी गाड़ी किस दिन चलेगी और किस दिन नहीं चलाई जा सकती है, इस बात को समझने के लिए आपको अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर का अंतिम अंक देखना पड़ेगा| यदि आपकी गाड़ी का अंतिम नंबर 0, 2, 4, 6, 8 तो आप 5, 7, 9, 11, 13, 15 तारीख को अपनी गाड़ी सड़क पर चलाने के उतार सकते हैं। यदि आपकी गाड़ी का अंतिम नंबर 1, 3, 5, 7, 9 है, तो आप 4, 6, 8, 10, 12, 14 को गाड़ी लेकर सड़क उतार सकते है|

इसे भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा – ‘फ्री मेट्रो यात्रा’ पर संसद में केजरीवाल सरकार सवालों के घेरें में

Advertisement