सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे सोनभद्र का दौरा, नरसंहार पीडि़तों को देंगे जमीन का पट्टा

0
518

आज शुक्रवार 13 सितंबर को देश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र का दौरा करेंगे| जानकारी देते हुए बता दें कि, अब योगी आदित्यनाथ  सोनभद्र के नरसंहार के कारणों को समय-समय पर जानने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस मामले पर वहां पर कड़ी कार्रवाई की गई जिसके बाद अब पीड़ितों  को राहत देने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है| 

Advertisement

इसे भी पढ़े: सोनभद्र नरसंहार मामले में प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा – ‘उभ्भा के निवासी अभी भी दहशत में जी रहे हैं|’

आज सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र पहुंचकर नरसंहार पीड़ितों को जमीन का पट्टा मुहैया कराएंगे| इसके साथ ही योगी  घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभ्भा गांव में लगभग एक घंटा 20 मिनट के कार्यक्रम  में शामिल रहेंगे और जिसमें वो यहां के आदिवासियों को पट्टे के जमीन की सौगात देंगे। इसके बाद फिर वहां पर अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं का भी लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। 

13 सितंबर को ही मुख्यमंत्री 851 बीघे जमीन में से नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों को 7.5-7.5 बीघे जमीन का पट्टा देंगे| उम्भा, सफी के साथ ही मूर्तियां गांव के 247 भूमिहीनों में भी ढाई-ढाई बीघे जमीन का पट्टा सभी को सौपेंगे| बता दें कि जब से मुख्यमंत्री यह घोषणा की है इसके बाद से ही अधिकारियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सरकारी समिति द्वारा गलत तरीके से कब्जा कर ली गई है | वहीं 1135 बीघे जमीन को बंजर  होने का ऐलान कर दिया गया है| अब मुख्यमंत्री संबदर पहुंचने के बाद इसमें से 851 बीघे जमीन का पट्टा ग्रामीणों के नाम कर देंगे| 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उभ्भा, सपही व मुर्तिया के आदिवासी परिवारों को पट्टे की जमीन सौपेंगे| वहीं अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, यहां कुल 281 लोगों को पट्टा दिया जाना है। 11 मृतक परिवार के 14 लोगों को साढ़े सात-साढ़े सात बीघा भूमि दी जाएगी। इसी तरह 20 घायलों को भी इतना ही भूमि पट्टा होगी। बाकी 247 लोगों को ढाई-ढाई बीघा पट्टा होना है।”

इसे भी पढ़े: UP के सोनभद्र जिले में जमीन विवाद को लेकर, दो गुटों में चली गोली 9 लोगों की मौत

Advertisement