CTET Exam 2019 Answer Key: सीटेट परीक्षा की आंसर की कब होगी जारी, सबसे पहले यहां से चेक कर पाएंगे

CTET Exam 2019 Answer Key:  सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी| वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी  परीक्षा की आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं, क्योंकि इस वेबसाइ पर ही आंसर-की जारी की जाएगी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: देशभर में police विभाग में 5.43 लाख पद है खाली, सबसे ज्यादा 1.3 लाख उत्तर प्रदेश में | Vacant Police Vacancy in UP MP Delhi

जानकारी देते हुए बता दें कि, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 7 जुलाई को देश के 104 शहरों में आयोजित की गई थी| इस साल इस पद के लिए कुल 20,84,174 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमे से 14 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे| सीटेट पेपर 1 के लिए 8 लाख 17 हजार 892 लोगों ने आवेदन किया था|  वहीं पेपर 1 (CTET Paper 1) में 5 लाख 40 हजार 649 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था|

ऐसे करें आंसर की डाउनलोड 

1.अभ्यर्थी अपनी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीटेट की ऑफिशियल वेबसाइट  ctet.nic.in पर जाएं

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें

4.इसके बाद अभ्यर्थी कि आंसर-की उनकी स्क्रीन पर आ जाएगी

5.अभ्यर्थी अपनी अंसार-की देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं   

CTET Exam 2019 Answer Key => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: KVS recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय 7622 भर्ती का रिजल्ट आज kvsangathan.nic.in पर होगा जारी

Advertisement