जम्मू-कश्मीर के मुद्दे के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच जारी खटास के बीच और पाकिस्तान के गलत इरादों और प्रयासों को लेकर भारतीय रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को स्पष्ट और कड़ा जवाब दिया है| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई लोकस स्टैन्डी (अधिकार क्षेत्र) नहीं है, और कोई भी देश ‘मौजूदा मुद्दे पर’ उसका समर्थन नहीं कर रहा है|”
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने बौखलाहट में आकर बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का किया परीक्षण
लेह (Leh) में एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि, पाकिस्तान आतंक का इस्तेमाल कर भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, तो भारत पाकिस्तान से कैसे बात कर सकता है? इसी के साथ कहा कि, ‘भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे पड़ोसी संबंध रखना चाहता है, लेकिन उसे पहले भारत को आतंक का निर्यात रोकना चाहिए |’
राजनाथ ने आगे कहा कि, पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई नियंत्रण नहीं है| उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब से उनका था| जो उसको लेकर रोते रहते हो, कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था. पाकिस्तान बन गया तो हम उसके वजूद का सम्मान करते हैं|’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पाकिस्तान को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में मानवाधिकारों के उल्लंघन और अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए| इसी के साथ कहा कि, अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क ओशो ने एक टेलीफोन पर बातचीत के दौरान उन्हें बताया कि, अनुच्छेद 370 के प्रावधानों का हनन भारत का आंतरिक मामला था. सिंह ने कहा, ‘मौजूदा मुद्दे पर कोई भी देश पाकिस्तान के साथ नहीं है|’
इसे भी पढ़े: इमरान खान के बाद पाक के रेल मंत्री ने दिया बेतुका बयान, कहा- ‘अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध’