अब धीरे-धीरे मौसम कुछ बदलाव देखने को मिले रहें| जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है| जानकारी देते हुए बता दें, कि बुधवार 15 मई की सुबह से ही दिल्ली, नोएडा के साथ-साथ एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। सुबह से मौसम में बदलाव हो जाने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही शुद्ध हवा का अनुभव भी हुआ है| बुधवार सुबह से बारिश के साथ तेज हवा चल रही है, और काले बादल छाये हुए हैं|
इसे भी पढ़े : मौसम का कहर: मोदी के गुजरात के लिए मुआवजे का ऐलान करने पर, कमलनाथ ने कहा- आप देश के पीएम हैं, फिर PMO ने की नई घोषणा
बुधवार सुबह दिल्ली के मंडी हाउस और शास्त्री भवन के आसपास काफी तेज बारिश हुई है और वहीं कुछ इलाकों की सड़कों पर काफी पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| इसके अलावा कुछ इलाकों में सोमवार रात को भी काफी बारिश हुई थी|
राजधानी में बारिश हो जाने से प्रदूषम में भी कमी आई है। स्काईमेट के मुताबिक, बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 126 दर्ज हुआ, जोकि मध्यम में होता है। 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।
इसे भी पढ़े: मौसम विभाग ने दिया संकेत: उत्तर भारत में तेज धूप और लू के साथ होगी मई की शुरुआत