दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली कट-ऑफ या मेरिट लिस्ट निर्धारित तिथि से एक दिन पहले जारी कर दी है। राजीव गुप्ता, हेड एडमिशन कमेटी, डीयू ने बताया कि , डीयू की कट-ऑफ इसलिए जल्दी जारी जल्दी जारी कर दी गयी है, ताकि छात्रों को अधिक समय मिल सके । छात्र कॉलेज-वाइस और सब्जेक्ट-वाइस कट-ऑफ डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिकांश आवेदन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों से रजिस्टर्ड किए गए थे| सीबीएसई के लगभग 2.05 लाख छात्र, यूपी बोर्ड द्वारा 8,755 आवेदन और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेशन एग्जामिनेशन द्वारा 8,398 आवेदन किये गये है।
ये भी पढ़े: JNUEE Result 2019 Declares : आ गया Jawaharlal Nehru University MA/MSc/MCA/BA का रिजल्ट @ jnu.ac.in
किस कॉलेज में कितना गया है कट ऑफ
हिंदू कॉलेज में गणित का कट-ऑफ => गणित और सांख्यिकी के लिए, हिंदू कॉलेज में सबसे अधिक कट-ऑफ 97.75 प्रतिशत है। इसके बाद एसजीटीबी खालसा कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और केएमसी में मैथमैटिक्स के लिए 97 प्रतिशत कट-ऑफ है।
BA (ऑनर्स) पत्रकारिता के लिए कट-ऑफ => बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म प्रोग्राम के लिए कट-ऑफ हमेशा अधिक रहता है, इस कोर्स में 7 कॉलेजों की 306 सीटों के लिए 1,12,233 आवेदक शामिल हैं।
SGTB खालसा कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज का कट-ऑफ => SGTB खालसा कॉलेज, जिसमें पिछले साल कंप्यूटर साइंस के लिए सबसे अधिक 98 प्रतिशत की कट-ऑफ थी, इस बार इसके साथ साथ दयाल सिंह कॉलेज की भी इतनी ही कट-ऑफ है। पहली लिस्ट के अनुसार छात्रों का प्रवेश 01 जुलाई तक होगा, तथा दूसरी कट-ऑफ 4 जुलाई को घोषित की जाएगी।
ऐसे चेक करें डीयू कट ऑफ 2019
1: दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं
2: होमपेज पर, अंडरग्रेजुएट सेक्शन देखें
3: यहों एक pdf उपलब्ध होगा, जिसमें कट-ऑफ की पूरी लिस्ट होगी
4: इसे डाउनलोड करें और चेक करें
DU First List Cutoff यहाँ से देखे ==> यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़े: IGNOU OPENMAT BEd Applications 2019: फॉर्म भरे जा रहे यहाँ है पूरी डिटेल्स – करें आवेदन