सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया दिवाली का तोहफा, 5 फीसद बढ़ा महंगाई भत्ता

केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली तोहफा दिया है। सरकार नें महंगाई भत्ते में 5 फीसद का इजाफा किया है, इससे लगभग 50 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। यह बढ़ी हुई दरें इस वर्ष जुलाई से ही लागू होगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद जानकारी दी है, कि सरकार ने डीए को 12 फीसद से बढ़ाकर 17 फीसद करने का निर्णय किया है।

Advertisement

ये भी पढ़े: भारत को मिला पहला राफेल लड़ाकू विमान, राजनाथ सिंह ने फ्रांस में किया रिसीव

पचास लाख सरकारी कर्मचारियों के साथ ही इस निर्णय से 65 लाख पेंशनर्स को भी लाभ होगा। इस फैसले से सरकारी खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जावड़ेकर ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा, कि सरकार ने आशा वर्कर्स का मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत आधार कार्ड की अनिवार्य सीडिंग की डेडलाइन बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है. अब लाभांवित किसानों के पास अपना अकाउंट आधार से लिंक करने के लिए 30 नवंबर तक का समय होगा| केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, “आशा कर्मियों को दिया जाने वाला मानदेय 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है|”

ये भी पढ़े: विश्व डाक दिवस आज, जानिए कब हुई थी देश में डाक व्यवस्था की शुरुआत

Advertisement