हज यात्रियों को किस तारीख तक जमा करनी होगी बची हुई रकम -जानिए यहाँ से

सारे प्रदेश में हज यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य हज समिति ने एनसीएनटीजेड (नान कुकिंग नान ट्रांसपोर्ट जोन) और अजीजिया कैटेगरी के हज यात्रियों से अवशेष धनराशि 20 जून तक जमा करने के लिए कहा है, क्योंकि राशि जमा करने की आखिरी तारीख 20 जून ही निर्धारित की गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े:हज यात्रा के किराए में कितनी हुई बढ़ोत्तरी यहाँ से जाने सारी जानकारी

वहीं समिति के सचिव व कार्यपालक अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार 20 मई को जानकारी देते हुए बताया,  कि “हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। एनसीएनटीजेड केटेगरी के यात्रियों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 89850 रुपये ,दिल्ली से 77650 रुपये तथा वाराणसी से 96750 रुपये की अवशेष धनराशि जमा करनी होगी। इसी प्रकार अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 52800 रुपये, दिल्ली से 40600 रुपये तथा वाराणसी से 59700 रुपये की अवशेष धनराशि जमा करनी होगी।”

इसी के साथ बताया कि, जिन हज यात्रियों ने हज कमेटी द्वारा अदाही (कुर्बानी) कूपन के लिए सहमति दी है, उनको इस धनराशि के अलावा प्रत्येक को 9150 रुपये जमा करना होगा। दो वर्ष या उसके भीतर के आयु के बच्चों को इम्बारकेशन प्वाइंट लखनऊ से 13050 रुपये, दिल्ली से 12800 रुपये तथा वाराणसी से 15900 रुपये की धनराशि जमा करनी होगी।

इसे भी पढ़े: नया बदलाव: आज से तत्काल टिकट मिलेंगे 11.30 बजे से, जानिए क्या है बदलाव की वजह

Advertisement