Home Business Finance इनकम टैक्स रिटर्न अब 1 ही दिन में हो जाएगा प्रोसेस –...

इनकम टैक्स रिटर्न अब 1 ही दिन में हो जाएगा प्रोसेस – पढ़े पूरी खबर

0
312

केंद्र सरकार आयकार रिटर्न को दाखिल करने के बाद प्रोसेस होने की सीमा में एक बड़ा संशोधन करने जा रही है। सरकार द्वारा आयकर रिटर्न प्रोसेस को शीघ्र ही 1 दिन में पूरा कर दिया जायेगा। पहले रिटर्न का प्रोसेसिंग टाइम 63 दिन था और अब इस सिस्टम के लागू होनें से इनकम टैक्स रिटर्न एक दिन में पूरा किया जा सकेगा, साथ ही आयकरदाताओं को रिफंड भी अतिशीघ्र प्राप्त होगा |

सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रसिद्द कंपनी इन्फोसिस  4,241.97 करोड़ रुपये की लागत से नेक्स्ट जेनरेशन इनकम टैक्स फाइलिंग सिस्टम शुरू करने जा रही हैं, जिससे आयकर रिटर्न भरने वालों को अनेक प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी |  

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, आयकर विभाग के इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग ऐंड सेंट्रलाइज्ड प्रॉसेसिंग सेंटर 2.0 प्रॉजेक्ट पर 4,241.97 करोड़ रुपये की लागत लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट से  स्वकृति प्राप्त हो चुकी है, और इस परियोजना लागू होने के बाद इनकम टैक्स रिटर्न 63 दिन न होकर 1 दिन कर दिया जाएगा|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना को लागू होनें में लगभग18 माह का समय लगनें की संभावना है| इस परियोजना को शुरू करने से पहले तीन महीने टेस्टिंग की जाएगी, टेस्टिंग सफल होनें पर इस परियोजना को लॉन्च कर दिया जाएगा।