भारतीय बाज़ार में लांच हुआ OnePlus 7 Pro, हिंदी में जानिये इसके स्पेसिफिकेशन (कैमरा, मेमोरी, स्टोरेज)

चीनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भारतीय बाजार में OnePlus 7 Pro को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस के नए OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में उतारा गया है, इनकी कीमत क्रमश: 48,999 रुपये, 52,999 रुपये और 57,999 रुपये रखी गई है|

Advertisement

ये भी पढ़े: OnePlus 7 Pro: 48 MP के साथ OnePlus ने जारी किया अपना धमाकेदार फ़ोन, कीमत Rs 37,999

ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर ऑप्शन में मिलेगा| वहीं OnePlus 7 को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है| यह कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए है, वहीं 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है, इनकी बिक्री 17 मई से शुरू होगी|

OnePlus 7 Pro की खासियत

OnePlus 7 Pro डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 19:5:9 रेश्यो के साथ 6.67-इंच (3120 X 1440 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है| इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6GB, 8GB और 12GB रैम और Adreno 640 के साथ 7nm प्रोसेस पर बना 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है| ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ऑक्सीजनओएस पर चलता है|

यदि हम फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है| इसके रियर में प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर है, इसका अपर्चर f/1.6 है | दूसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर है, इसका अपर्चर f/2.4 है| वही तीसरे कैमरे की बात करें तो ये अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 16-मेगापिक्सल सेंसर है,इसका अपर्चर f/2.2 तथा डुअल फ्लैश मॉड्यूल भी है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेज़र ऑटोफोकस और कॉन्ट्रास्ट ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। पोर्ट्रेट, अल्ट्राशॉट, नाइटस्केप, प्रो मोड, एआई सीन डिटेक्शन, पनोरमा, एचडीआर, स्टूडियो लाइटनिंग, टाइम लैप्स और रॉ इमेज जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

OnePlus 7 Pro की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट की Warp Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह ज़्यादा तेज़ स्टोरेज स्टेंडर्ड के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। वनप्लस के अन्य हैंडसेट की तरह इसमें भी माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

ये भी पढ़े: 4जी की पहुंच जानिए सबसे ज्यादा किस शहर में, दिल्ली और मुबंई टॉप-35 में भी नहीं

Advertisement