JEE Advanced 2019 Online Registration: जेईई एडवांस 2019 के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां से करें अप्लाई www.jeeadv.nic.in

0
295

JEE एडवांस 2019:  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई है | जो अभ्यर्थी  जेईई एडवांस 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक हैं वो अभ्यर्थियों विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.nic.in/jeeadvapp/root/loginpage.aspx  पर जाकर  रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | इच्छुक उम्मीदवार अपना  रजिस्ट्रेशन 9 मई 2019  तक कर सकते हैं क्योंकि रजिस्ट्रेशन की अंतिम – तिथि 1 मई है |

Advertisement

इसे भी पढ़े:  JPSC Recruitment 2019: असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, आप भी करें ऑनलाइन आवेदन

जेईई की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक़, विभाग द्वारा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन एग्जाम  27 मई 2019 को कराया जाएगा| इसके दो एग्जाम कराये जाएंगे  फर्स्ट और सेकेंड  दोनों पेपरों के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा |

आईआईटी जेईई एडवांस 2019 के लिए ऐसे कर सकते हैं  आवेदन  

इसके लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.जाना रहेगा

इसके बाद  जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना रहेगा

फिर  जेईई एडवांस फॉर्म भरना रहेगा |

फॉर्म भरने के बाद विभाग फीस को सबमिट कर दें |

इसका आप एक प्रिंट निकलकर अपने पास भी रख सकते हैं|

डायरेक्ट लिंक रजिस्ट्रेशन => यहां क्लिक करे

जेईई एडवांस 2019 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया  

अभ्यर्थियों को इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए  जेईई मेंस में सभी कैटेगरी को जोड़कर 2,45,000  रैंक होनी जरूरी है |

इसमें आवेदन करने वक्ले अभ्यर्थी कि उम्र काम से काम २५ साल होनी चाहिए और  वहीं  एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स की आयु 1 अक्टूबर 1989 की होनी चाहिए.

इसके लिए अभ्यर्थी केवल दो बार ही आवेदन कर सकते हैं |

अभ्यर्थियों को पहला इंटरमीडिएट के दौरान और दूसरा मौका इंटरमीडिएट के एक वर्ष बाद दिया जाता है

इसमें  आईआईटी कॉलेज वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |  

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां:

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज 3 मई से शुरू कर दिए गए हैं |

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2019 है.

फीस जमा करने की अंतिम तिथि  10 मई 2019 है |

इसे भी पढ़े: ICMR JRF Exam 2019: नोटिफिकेशन जारी, pgimer.edu.in पर करे ऑनलाइन आवेदन

Advertisement