आपने अक्सर देखा और सुना होगा कि लोग शॉपिंग करने जाते हैं तो वो वहां पर अपने बजट से अधिक पैसे खत्म कर देते है और बाद में काफी अफसोस भी करते हैं कि इतने ज्यादा पैसे खर्च हो गये हैं | इसलिए अब आप ये टिप्स अपनाइए और अपने मुताबिक पैसे खर्च करिए | इसमें आपके पास पैसों की काफी बचत होगी क्योंकि अधिकतर लोग शॉपिंग के समय ही ज्यादा पैसा खर्च कर आते हैं |
अपनाइए ये टिप्स
हमेशा पहनकर जाएँ हील्स सैंडल
अधिकतर लड़कियां और औरते शौपिंग करने जाती हैं तो अपने को कंफर्टेबल रखने के लिए फ्लैट सैंडल पहनकर जाती हैं ताकि उन्हें शॉपिंग करने के दौरान कोई परेशानी न हो और वो आसानी से सारी सामान खरीद सके | लेकिन बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए | यदि आप शॉपिंग करने के दौरान हील्स सैंडल पहने रहेंगी तो आपका अधिक ध्यान अपने ऊपर ही रहेगा क्योंकि आपको उसमें चलने में थोड़ी परेशानी रहेगी और तब आप कम दुकानों में ही जाकर सामान खरीद लेंगी | जिससे आपका काफी पैसा भी बच जाएगा |
मन उदास करके शौपिंग करने ना जाए
दुनिया में अधिकतर लोग ऐसे भी हैं जो उदास होकर शॉपिंग करने के लिए निकल पड़ते हैं ताकि शौपिंग करके वो अपने मूड को सही कर सके | लेकिन इस तरह से करना सही नहीं होता है क्योंकि उस समय आप पैसे खर्च तो कर आयेंगे परन्तु बाद में आप उन्ही पैसो को लेकर अफसोस भी होगा |
शॉपिंग के दौरान पर्स में अधिक पैसे न रखे
बहुत से लोग ऐसे होते है कि वो बजट के हिसाब से ज्यादा पैसा पर्स में रख लेते हैं, और बाद में वह शॉपिंग के दौरान खर्च हो जाते है जिसपर बाद में अफसोस होता है | इसलिए पर्स में बजट के हिसाब से पैसे रखें |
नये नोट से करें शॉपिंग
अधिकतर लोगों को नये नोट रखने का शौक होता है और वो नये नोटों को जल्दी खर्च करने या किसी दूसरे को देने का मन नहीं करते हैं | इसलिए अगर आपको भी नये नोट रखने का शौक है तो आप एटीएम से निकले फ्रेश नोट लेकर शॉपिंग करने के लिए जा सकते हैं जिसमें आपको खर्च करने से पहले एक बार सोचना पड़े |
पैसो का आंकड़ा रखें
अगर आप शॉपिंग करने के लिए निकले हैं तो आप अपने फ़ोन में कैलक्युलेटर खोलकर रख लें और आप अपने सारे सामान का बजट उसमें करते जाएँ | ऐसा करने से भी आप अपने बजट के मुताबिक पैसा खर्च कर सकते हैं |