Karnataka SSLC 10th Result 2019: आ गया है कर्नाटक बोर्ड का रिजल्ट, यहाँ जानिए टॉपर के बारे में

0
385

कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम आज लगभग 12 बजे घोषित कर दिया जायेगा|  इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर देख सकते हैं|

Advertisement

UPDATES:

इतने बच्चे हुए पास :

कर्नाटक बोर्ड के SSLC एग्जाम में 6,08,336 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार 8,25,468 छात्रों ने एग्जाम दिया था। इस बार SSLC में 35118 स्टूडेंट्स को A+ ग्रेड मिला है। वहीं 1,09,316 बच्चों को A ग्रेड मिला। 2018 के मुकाबले इस बार पासिंग पर्सेंटेज 1.77 फीसदी बढ़ गया है।

2 बच्चों ने किया टॉप :

Karnataka SSLC Results 2019 में बेंगलुरु की सरुजना डी ने टॉप किया है। वह बेंगलुरु के सैंट फिलोमेना इंग्लिश हाई स्कूल की छात्रा हैं। हालांकि, सरुजना के साथ टॉप पोजिशन उत्तर कन्नड़ के परमेश्वर नाइक ने शेयर की है। परमेश्वर उत्तर कन्नड़ स्थित कोलाबा विथोब शानभाग के छात्र हैं। दोनों बच्चों को 625 अंकों में से 625 अंक मिले हैं।

11 बच्चों को मिले 624 अंक :

कर्नाटक बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, मेरिट लिस्ट में टॉप पोजिशन पर 2 बच्चे हैं। साथ ही वहीं, सेकंड पोजिशन पर 11 बच्चों ने जगह बनाई है। इन सभी को 625 में से 624 अंक मिले हैं।

ये भी पढ़े: Goa Board 12th result 2019 LIVE UPDATES : कुछ ही देर में आ रहा है कक्षा 12वीं के नतीजे  

ऐसे करें रिजल्ट चेक

1.कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेश बोर्ड की ऑफिशियल बेबसाइट www.karresults.nic.in पर जाये

2.Kerala SSLC results 2019 लिंक पर क्लिक करें  

3.एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें

4.सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा

5.रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त कर लें

इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 21 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया था, जिसमें 8.41 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, तथा परीक्षा परिणाम 7 मई को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 71.93% प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे|

Karnataka SSLC 10th Result 2019 देखनें हेतु => यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: UP Board Results 2019 Updates: गौतम रघुवंशी बने 10वीं और बागपत की तनु तोमर 12वीं की टॉपर  

Advertisement