Home Breaking News केजरीवाल की गारंटी कार्ड योजना क्या हैं, इससे मिलेंगी ये 10 सुविधाएं

केजरीवाल की गारंटी कार्ड योजना क्या हैं, इससे मिलेंगी ये 10 सुविधाएं

0
370

अब एक बार फिर केजरीवाल सरकार दिल्ली में अपनी सरकार चलाने के लिए तैयार हो गई है |अभी तक केजरीवाल के दिल्ली में 49 दिन और उसके बाद पांच साल सरकार का कार्यकाल पूरा चुका है,जिसके बाद अब और 5 साल के लिए तैयार है | इसके बाद अब उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले दस वादों को पूरा करने के लिए कहा है, अपने वादों को पूरा करने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार शपथग्रहण के साथ  गारंटी कार्ड पर काम  करना जारी कर देगी, जिसके लिए गारंटी कार्ड के दस बिंदुओं का रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं, केजरीवाल ने शनिवार 15 फरवरी  रात को अपनी संभावित कैबिनेट को भोज में आमंत्रित किया और भोजन करने के बाद केजरीवाल ने सभी के साथ बैठक करके दिल्ली के विकास कार्यों पर चर्चा की।  

दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट 2020 में किसकी हुई जीत

रात्रिभोज के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, “मुख्यमंत्री ने गारंटी कार्ड पर सबसे पहले काम करने को कहा। गारंटी कार्ड के सभी दस बिंदुओं पर आप सरकार काम करेगी। 62 सीटों के साथ जीत कर आई आम आदमी पार्टी की सरकार राजधानी में अपने नए कार्यकाल की शुरुआत में ही नई घोषणाएं कर सकती है। बिजली पानी पर जारी आप की योजनाएं पहले की तरह ही लागू रहेंगी।”

दिल्ली ‘गैस चैम्बर’ में हुई तब्दील, सीएम केजरीवाल ने पड़ोसी राज्य को ठहराया जिम्मेदार

केजरीवाल ने किये ये 10 वादें

 1- जगमगाती दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि, सबको 24 घंटे लगातार बिजली, 200 यूनिट बिजली मुफ्त बिजली मिलती रहेगी,  तारों के जंजाल का अंत, हर घर तक अंडर ग्राउंड केबल से पहुंचेगी बिजली |

2- हर घर नल का जल

केजरीवाल ने कहा कि, हर घर में 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी और हर परिवार को 20 हज़ार लीटर मुफ्त पानी की योजना जारी की जाएगी |

3- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था

केजरीवाल ने अपने वादें में कहा कि, दिल्ली के हर बच्चे के लिए  विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी, जिससे हर एक बच्चा शिक्षित होगा |

4-सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज

केजरीवाल ने अपनी वादों में दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के ज़रिए इलाज की समुचित सुविधा प्रदान करने के लिए कहा है | 

5-सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था

केजरीवाल ने कहा कि, 11 हज़ार से अधिक बसें और 500 किमी से ज़्यादा लंबी मेट्रो लाइनों की सुविधा प्रदान की जाएगी | इसके साथ ही महिलाओं और  छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी | 

6- प्रदूषण मुक्त दिल्ली

इन वादों के तहत वायु प्रदूषण के स्तर को कम से कम तीन घुना घटाने का लक्ष्य तय किया जाएगा  और इसके साथ ही  2 करोड़ से अधिक लागत के साथ  ग्रीन दिल्ली बनाई जाएगी | इसके अलावा स्वच्छ और अविरल यमुना की धारा  होगी |

7-स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली

केजरीवाल ने वादा करते हुए कहा कि, दिल्ली को कूड़े और मलबे के ढेरों से मुक्ति दिलाकर साफ़ और सुंदर बनाया जाएगा, जिससे दिल्ली का प्रदूषण खत्म किया जा सके | 

8-महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली

केजरीवाल ने कहा कि, सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीट लाइट्स और बस मार्शल के साथ साथ मोहल्ला मार्शल की भी   तैनाती की जाएगी | 

9-मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां

दिली में जितनी भी   कच्ची कॉलोनियों का निर्माण किया गया उन सभी के सामने पक्की रोड का निर्माण किया जाएगा | इसके साथ ही पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लीनिक और सीसीटीवी का सुविधा प्रदान की जाएगी |

10- कच्चे मकानों के लिए पक्के मकान की सुविधा 

दिल्ली  में कच्चे  मकानों में रहने वाले लोगों को  सम्मानपूर्ण जीवन देने के लिए पक्के मकान का निर्माण कराया जाएगा |

NRC को लेकर BJP नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल और विधायक सौरभ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत