कृति और कार्तिक की इस नए गाने में दिखी ज़बरदस्त केमिस्ट्री – आप ने देखा क्या ये वीडियो

पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म ‘लौंग लाची ‘ फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘तू लौंग में इलाची’ ने जमकर धूम मचाई थी| | यह गाना यूट्यूब पर लोकप्रियता के मामले में काफी प्रचलित हुआ था,परन्तु अब इस गानें को बॉलीवुड फिल्म ‘लुका छुपी में लांच किया गया है|

Advertisement

कृति सैनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुपी’ का ‘तू लौंग मैं इलाची’ सांग्स रिलीज हो गया है|  फिल्म के सॉन्ग को बहुत ही खूबसूरती के साथ शूट किया गया है | इस गानें में कार्तिक और कृति की दोरदार केमिस्ट्री दिखाई गयी है, और शादी का पूरा माहौल बहुत ही रोमांचक दिखाया गया है | इस सॉन्ग में कृति सैनन और कार्तिक आर्यन दूल्हा-दुल्हन बने हुए हैं | ‘लुका छुपी’ फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बनाई गई फिल्म है |

इस गानें को तुलसी कुमार द्वारा गाया गया है, और इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है| इस सॉन्ग की लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखी हैं| ‘लुका छुपी को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, और यह फिल्म पहली मार्च को रिलीज होने जा रही है, जबकि ओरिजन सांग्स को हरमनजीत ने लिखा था और तुलसी कुमार ने गाया था|

37 वर्षीया पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1998 में देव आनंद की फिल्म ‘मैं सोलह बरस की’ के साथ की थी | नीरू बाजवा ने इसके बाद कई पंजाबी फिल्मों में भी भूमिका निभाई है | नीरू बाजवा ने टीवी पर दिखाए गये प्रसिद्द  सीरियल ‘हरी मिर्ची लाल मिर्ची’ में भूमिका निभाई है |

Advertisement