प्रयागराज: कुंभ में आस्था की डुबकी लगाकर योगी कैबिनेट ने की मीटिंग

प्रयागराज में आयोजित कुंभ जोरो शोरो पर चल रहा है इसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु पहुँच कर आस्था के महासंगम में डुबकी लगा रहे हैं । इसी क्रम में यहां मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मंत्रियों के साथ प्रयागराज कुम्भ पहुंचे और आस्था के प्रतीक महासंगम में डुबकी लगाई।

Advertisement

आपको हम बताते चले कि प्रयागराज में आयोजित इस कुंभ को यूनेस्को ने भी विश्व की संस्कृतिक धरोहरों में शामिल भी कर लिया है । इस बार कुंभ की भव्यता को दुनिया के समक्ष रखने में केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार ने किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है।

प्रयागराज पहुँच कर कुंभ में स्नान के पहले योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट के साथ मीटिंग भी की। कुंभ में स्नान के दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ उनके मंत्रियों और साधु-संतों का आस पास जमावड़ा देखने को मिला | कुंभ स्नान से पहले हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘यह यूपी कैबिनेट की पहली बैठक रही है, जो राजधानी लखनऊ के बाहर हुई है। हमने प्रयागराज कुंभ को सकारात्मक ढंग से बतौर यूनिक इवेंट के रूप में दुनिया के सामने रखा।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा सफाई अभियान के बाबत इस अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पिछले कुंभ में मॉरिशस के पीएम ने गंदगी देख कर आचमन तक नहीं किया था, जबकि इस बार पीएम प्रविंद जगन्नाथ स्नान करके गए हैं।’

Advertisement