Maharshi Movie Review: महेश बाबू की ‘महर्षि’ आज हो रही रिलीज़

लोगों के बीच ‘महर्षि’ मूवी चर्चा का विषय बनी हुई है | इस फिल्म में महेश बाबू और पूजा हेगड़े मेन रोल में हैं | आज यह फिल्म रिलीज़ हुई है| इस फिल्म का टेलर और टीजर लोगों को काफी पसंद आया है | रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म के बहुत से टिकट बिक गए थे, जिससे महेश बाबू के फैन्स की दीवानगी के बारे में पता चलता है | इनके फैन्स इस फिल्म के लिए बहुत दिनों से इन्तजार कर रहे थे |

Advertisement

ये भी पढ़ें: अवेंजर्स: एंडगेम मूवी रिव्यू (Avengers Eendgame) Movie Review in Hindi

इस फिल्म के बारे में लोगों से पूछा गया तो उन लोगों ने फिल्म ‘महर्षि’ को फैमिली एंटरटेनिंग और पैसा वसूल फिल्म बताया है | इसमें महेश बाबू का लुक तीन बार अलग-अलग दिखाई पड़ा है | वह एक छात्र, बिजनेसमैन और किसान के रोल में नजर आये है | फिल्म की स्टोरी के बारे में बात की जाए तो शो का फर्स्ट हाफ हल्का सा डल है लेकिन सेकंड हाफ में पूरा पैसा वसूल हो जाता है |

इस फिल्म में अभिनेता अल्लारी नरेश और मीनाक्षी जोशी भी है, जिनका रोल भी बहुत ही अहम् है अल्लारी नरेश का अभिनय भी सराहनीय है |

फिल्म में महेश बाबू के साथ पूजा हेगड़े बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है, जो कि अपने फैंस को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देती है | फिल्म के गाने रोमांटिक है, जो लोगों द्वारा बहुत ही पसंद किये जा रहे है| यूट्यूब पर इन गानों की सर्च बढ़ गयी है|

ये भी पढ़ें: Kanchana 3 Movie Review In Hindi : कंचना 3 का मूवी रिव्यू पढ़ लें तब जाए मूवी देखने

Advertisement