Microsoft – Amazon Layoffs 2023 : आज से शुरू हो सकती है माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न में छंटनी

0
193

Microsoft – Amazon Layoffs: बीते दिनों वैश्विक मंदी से जूझ रही विश्व की सबसे बढ़ी आई कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) आज से अपने कार्यबल में छंटनी के लिए आधिकारिक घोषणा कर सकती है | यह कदम कंपनी पर आर्थिक समस्या से निपटारा पाने का एक ठोस व सख्त कदम माना जा रहा है | इससे पहले Meta अपने कार्यबल से करीबन 13 प्रतिशत यानी 13000 कर्मचारी व Snapchat 20% यानी 1200 कर्मचारी की छंटनी की घोषणा पहले ही कर चुके है | एक रिपोर्ट के अनुसार पहले माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियरिंग विभाग से छंटनी की शुरुआत कर सकता है, हालाकि कंपनी अभी भी इस बात को मात्र एक अफवाह ही बता रही है |

Advertisement

तकनीकी क्षेत्र से पहले 5 से 10 प्रतिशत तक छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट में 2 लाख 20 हज़ार कर्मचारी कार्य कर रहे है व पिछले वर्ष ही माइक्रोसॉफ्ट अपने कार्यबल से करीबन 2 बार छंटनी कर चूका है, व माइक्रोसॉफ्ट अपनी वित्त नतीजे घोषित करने से पहले Layoff की घोषणा कर सकता है | वेडबश के विश्लेषक डैन इवेस ने निवेशकों के लिए एक नोट में कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में हमने दिग्गज सेल्सफोर्स और अमेज़ॅन से कर्मचारियों की संख्या में महत्वपूर्ण कटौती देखी है.” इवेस ने निवेशकों को बताया कि वेडबश तकनीकी क्षेत्र में 5 से 10 प्रतिशत कर्मचारियों की कटौती की उम्मीद कर रहा है. इवेस ने लिखा, “इनमें से कई कंपनियां 1980 के रॉक स्टार्स की तरह पैसा खर्च कर रही थीं और अब मैक्रो-इकोनॉमिक कंडीशंस से पहले खर्च को नियंत्रण में करने की जरूरत है.”

अमेज़न (Amazon) यूरोप से शुरू करेगा छंटनी की शुरुआत

जहाँ सभी बड़ी कंपनीया अपने कार्यबल में कटोती की तैयारी कर रही है तो वहीँ अमेज़न भी पीछे नहीं है | हाल ही में कंपनी ने वित्त अनिश्चिता का हवाला देते हुए करीबन 18 हज़ार पदों पर छंटनी के लिए योजना बना रही है | अमेज़न कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि 18 जनवरी के मेल में उन सभी कर्मचारी को सूचित कर दिया जाएगा जिनकी छंटनी की जानी है |

Advertising आधारित बिज़नेस में भी कटौती

लोगो द्वारा तेज़ी से अपने विज्ञापन बजट में कटौती करना भी एक बड़ा कारण है कि फेसबुक (मेटा), Snapchat जैसी दिग्गज कंपनी अपने कार्यबल में कमी कर रही है | सेल्स फाॅर्स ने जनवरी की शुरुआत में ही अपने 10% कर्मचारी की छुट्टी करने का फैसला लिया है और वहीँ ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलोन मस्क ने भी ट्विटर के वर्कफोर्स में करीबन 7500 पदों पर कटौती की है जिसके लिए उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था |

Advertisement