नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अर्थात एनटीए की तरफ से नीट यूजी 2020 का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाएगा| परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 दिसंबर को जारी किया जाएगा| नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/Ntaneet/Welcome.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे| इस बार नीट परीक्षा का आयोजन 3 मई को 154 शहरों में किया जाएगा| परीक्षा के लिए देश भर में कुल 2546 एग्जाम सेंटर बनाये गये हैं|
ये भी पढ़े: AIIMS PhD एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
एनटीए की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार नीट यूजी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 4 जून को जारी किया जाएगा| 4 जून को रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे| नीट यूजी 2020 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर देशभर के मेडिकल कालेजों, यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस और बीडीएस के कोर्सों में एडमिशन दिया जाता है| इसके लिए काउंसलिंग मेडिकल काउंसिल कमेटी की तरफ से आयोजित किया जाता है|
नीट यूजी 2020 की काउंसलिंग 27 जून से शुरू की जाएगी| पहली काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों का नाम नहीं शामिल होगा, उन्हें दूसरे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा| दूसरे काउंसलिंग के बाद विभाग द्वारा बची हुई सीटों के लिए काउंसलिंग कराया जाएगा|
ये भी पढ़े: RRB NTPC सीबीटी-1 एग्जाम डेट व परीक्षा पैटर्न, यहाँ देखे पूरी डिटेल