Jio का नये साल पर नया धमाका, 399 का रीचार्ज कराइए और पूरे पैसे वापस पाइए – जाने प्लान के बारे में

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने न्यू ईयर ऑफर पेश किया है। इस शानदार ऑफर के अंतर्गत यदि आप 399 रुपए का रीचार्ज करते हैं, तो कैशबैक के रूप में आपको इतना ही पैसा वापस मिल जाएगा | यह  कैशबैक आपको जियो की फैशन रिटेल वेबसाइट AJIO पर खरीददारी के लिए मिलेगा| जियो यूजर्स के लिए यह ऑफर 28 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा|

Advertisement

399 रुपए के कैशबैक के लिए आपको अगले एक महीने के भीतर अपना जियो प्लान 399 रुपए से रीचार्ज करना होगा | यह कैशबैक प्लान केवल 399 रुपए के रिचार्ज पर ही लागू होगा| AJIO पर डिस्काउंट कूपन का लाभ प्राप्त करनें हेतु जियो यूजर्स को कम से कम 1000 रुपए की खरीदारी करनी होगी|

इस ऑफर का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले My Jio ऐप में जाकर अपने नंबर पर 399 रुपए का रिचार्ज करना होगा, इसके बाद आपको 399 रुपए का डिस्काउंट कूपन मिल जाएगा, इस कूपन को My Jio ऐप के My Coupon सेक्शन में देख सकते हैं| जब आप AJIO पर शॉपिंग करेंगे तो, उस समय इस कूपन का इस्तेमाल किया जा सकता है | AJIO रिलायंस की ही फैशन रिटेल वेबसाइट है|

399 रुपए के प्लान की डिटेल

1.इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है

2.प्लान में कुल 126GB 4G डाटा मिलेगा

3.जियो के सभी ऐप्स पूरी तरह फ्री रहेंगे

4.प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे 5.सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और रोमिंग मिलेगी

Advertisement