NMDC Recruitment 2019: बिना लिखित परीक्षा के ही यहाँ है 180 पदों पर जॉब कर दे आवेदन तुरंत

0
404

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) में अपरेंटिस के 180 रिक्त पदों  पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है| सबसे अहम् बात यह है, कि इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नही किया जायेगा| अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा, तथा इसके अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नही देना है|

Advertisement

एनएमडीसी लिमिटेड बैलाडीला लौह अयस्क खान, किरन्दुल कॉम्पलेक्स, किरन्दुल द्वारा प्रशिक्षु अधिनियम 1961 तथा संशोधित 1973, 1976, 2014 तथा 2017 के अंतर्गत स्नातक प्रशिक्षु, तकनीशियन (डिप्लोमा) प्रशिक्षु, तकनीशियन वोकेशनल (व्यवसायिक) और ट्रेड प्रशिक्षु के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े: DRDO में ज़बरदस्त जॉब ऑफर 10वीं पास के लिए है सुनहरा मौका, पूरी डीटेल यहाँ

महत्वपूर्ण जानकारी

नौकरी का स्थान हैदराबाद (तेलंगाना)
साक्षात्कार की तिथि 15 से 25 जून 2019 पूर्वाह्न 09.00 बजे

पदों का विवरण

पदों के नाम पदों की संख्या
व्यापार अपरेंटिस 122
ग्रेजुएट अप्रेंटिस 27
तकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस 11
तकनीशियन वोकेशनल अपरेंटिस 20
कुल पद 180

आयु मापदंड

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु  31.03.2019 को 18 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष है|   

ऐसे करें आवेदन

1.अभ्यार्थियो को सूची (अ) में भाग लेने के लिए ट्रेड एप्रन्टिसशिप पोर्टल www.ncvtmis.gov.in और सूची (ब, स व द) में भाग लेने के लिए एप्रेन्टिसशिप पोर्टल y www.mhrdnats.gov.in में अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।

2.इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय बायोडाटा (फोटोग्राफ सहित) और अन्य दस्तावेज तथा जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतिलिपियों तथा सत्यापन हेतु मूल प्रमाण पत्र भी साथ ले जाए। जांच के बाद सभी दस्तावेज की एक सत्यापित प्रति जमा करनी होगी।

महत्वपूर्ण जानकारी

नोटीफिकेशन   यहाँ देखे
आवेदन यहाँ क्लिक करे
ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ देखे

ये भी पढ़े: DU First Cut Off List 2019: 20 जून से पहले जारी होगी दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कट-ऑफ

Advertisement