केंद्रीय विद्यालय में 6000 शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

0
467

केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षकों के 6,000 पदों पर जल्द ही भर्तियाँ की जाएँगी केंद्रीय विद्यालय की तरफ से इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा| हालाँकि इसे लेकर विभाग द्वारा किसी भी निर्धारित तिथि की घोषणा नही की गयी है, परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2020 तक जारी किया जा सकता है| जनवरी में ऑनलाइन आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|

Advertisement

ये भी पढ़े: आईसीएसई आईएससी एग्जाम शेड्यूल जारी, cisce.org पर करें चेक

केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 6,000 पद रिक्त हैं| इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द जारी किया जाएगा| हालांकि केंद्रीय मंत्री ने कहा था, कि सबसे पहले विभाग द्वारा कुछ हीं पदों पर भर्तियां की जाएंगी, शेष पदों पर भर्तियां बाद में की जाएंगी| केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम आयोजित किया जाएगा| बिना सीटेट की परीक्षा पास किये हुए कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगा|

बता दें, कि सीटेट अर्थात सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा प्रति वर्ष आयोजित की जाती है| इस परीक्षा का पहला एग्जाम जुलाई, जबकि दूसरा एग्जाम दिसंबर में आयोजित किया जाता है| केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों की टीजीटी और पीजीटी एग्जाम से गुजरना पड़ेगा|

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन = यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़े: यूपी बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड एग्जाम सेंटर की फाइनल लिस्ट की जारी, यहाँ डायरेक्ट लिंक से देखें

Advertisement