एनटीए ने जारी की IIFT एमबीए आंसर की, iift.nta.nic.in से करे चेक

नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी अर्थात एनटीए ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) आंसर की ऑनलाइन जारी कर दी है| आईआईएफटी एमबीए 2020-22 में प्रवेश के लिए जारी की गयी आंसर की विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर देख सकते हैं| आंसर की को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, आईडी पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगी|

Advertisement

ये भी पढ़े: PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड जारी, uppsc.up.nic.in से करे डाउनलोड

आईआईएफटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया गया था। परीक्षा के लिए 39,752 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 35,435 आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया था। आंसर की के साथ प्रत्येक आवेदक का क्वेश्चन पेपर भी जारी किया जा रहा है। यदि किसी अभ्यर्थी को आंसर की पर कोई आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति ऑनलाइन 3 दिसंबर से 5 दिसंबर 2019 रात 11.59 बजे तक दर्ज कराई जा सकती है। अभ्यर्थियों प्रत्येक आपत्ति के लिए 1 हजार रुपए फीस का भुगतान करना होगा। यदि अभ्यर्थियों की आपत्ति सही पाई जाती है, तो फीस को वापस कर दी जाएगी।

ऐसे करें आंसर की डाउनलोड

1.सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट  iift.nta.nic.in पर जाएं|

2.वेबसाइट के होमपेज पर ही Answer Key लिंक पर क्लिक करें|

3.इसके बाद आप अपनी डीटेल्स के साथ लॉग इन करें|

4.IIFT MBA 2020 परीक्षा आंसर की आपकी स्क्रीन पर होगी|

5.अब आप आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें|

NTA IIFT Answer Key 2019 डाउनलोड => यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़े: नीट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ntaneet.nic.in से करे आवेदन

Advertisement