नर्सरी ऐडमिशन: इन बातों पर ध्यान दें Parents

0
351

दिल्ली में 15 दिसंबर से नर्सरी ऐडमिशन होने शुरू हो गये है। आवेदन करने से पहले बच्चों के माता-पिता को बच्चे के ऐडमिशन के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी | पहले पैरेंट्स को अपने बच्चों की आयु सीमा पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी | नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए आपका बच्चा कम से कम 3 या फिर 4 साल को हो और केजी के लिए बच्चे की आयु कम से कम 4 या फिर 5 साल हो, वही कक्षा 1 के लिए आपका बच्चा केवल 5 या फिर अधिक से अधिक 6 साल का हो |

Advertisement

इसके बाद आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने बच्चे का एडमिशन ऐसे स्कूल में कराएं जो आपके घर के काफी नजदीक हो और बच्चे का एडमिशन तभी हो पायेगा जब उसके पैरेंट्स भी उसी स्कूल से पढ़े हों तथा उस बच्चे के आलावा भी आपके घर का कोई बच्चा उस स्कूल में पहले से ही पढ़ता हो | अगर आपके घर के पास ही स्कूल है तो आपके बच्चे का एडमिशन उस स्कूल में जल्दी हो सकता है |

इसके आलावा दिल्ली में कुछ स्कूल सिंगल पैरंट, पहला बच्चा और दिव्यांगता के भी एडमिशन की सुविधा दिए हुए हैं | इन्हें भी अपने बच्चे के एडमिशन के पहले कुछ बातें ध्यान में रखनी होंगी | जैसे – बच्चे के माता-पिता के नाम का राशन कार्ड या फिर बिजली का बिल, निवास प्रमाण पत्र और माता-पिता का आधार कार्ड की आवश्कता पड़ेगी | एक ख़ास बात और ऐप्लिकेशन फॉर्म के साथ आपको बच्चे का लेटेस्ट फोटो भी जमा करना पड़ेगा ।

Advertisement