मोदी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के काफी भागों में भारत समर्थक बैनर दिखाई दिए हैं| इन पोस्टर्स पर शिवसेना नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय रावत का अखंड भारत वाला बयान भी छपा हुआ है| वहीं इन बैनर्स के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें है| इस्लामाबाद के एक शख्स ने भी इन बैनर्स को देख वीडियो बनाया और साथ ही बताया कि, ऐसे पोस्टर इस्लामाबाद प्रेस क्लब के पास मौजूद हर सड़क के खंभों पर लगे हुए हैं| इसी के साथ कहा कि, “इंडिया इस्लामाबाद में आकर ऐसे पोस्टर लगा रहे हैं, कि क्या हम दिल्ली या मुम्बई जाकर ऐसे पोस्टर लगा सकते हैं | हमारे पीएम इमरान खान और आर्मी ऐसा कभी नहीं कहती, अगर हम नहीं कर सकते तो कम-से-कम उनको करने तो ना दें |”
इसे भी पढ़े: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर नरेंद्र मोदी सरकार का किया समर्थन
जानकारी देते हुए बता दें कि, पहले इस वीडियो को नकली कहा रहा था, लेकिन बाद में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा “Posters in Pakistan” |
वहीं, एक संवाददाता उमाशंकर सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में लगे अखंड भारत के पोस्टर. वहां के लोग पूछ रहे हमारे घर में आकर कौन लगा गया ऐसे पोस्टर और हम सोते रहे |”
वायरल हो रहे एक और वीडियो में पाकिस्तान पुलिस इन बैनर्स को हटाते हुए भी दिखाई दे रही हैं |
इसे भी पढ़े: अनुच्छेद 370 हटाए जाने का विरोध करने पर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को किया गया गिरफ्तार