Punjab PSEB Class 10th, 12th Results 2019: मई में जारी होगा 10वीं और 12वीं के नतीजे @pseb.ac.in

0
365

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा के परिणाम शीघ्र ही जारी करनें की संभावना है| बोर्ड के अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा परिणाम 15 मई तक ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी कर दिए जाएंगे|  उन्होंने बताया कि बोर्ड मई महीने के पहले हफ्ते में 12वीं तथा दूसरे सप्ताह तक 10वीं के रिजल्ट घोषित कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त अधिकारी ने यह भी बताया, कि 12वीं कक्षा की 75 फीसदी कॉपियां चेक हो चुकी है, जबकि 10वीं की 45 फीसद कॉपियों को चेक किया जा चुका है, जैसे ही रिजल्ट तैयार होगा, बोर्ड की ओर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: UP Board 10th 12th Result 2019: बोर्ड ने रिजल्ट कर लिया है तैयार, अब अनुमति मिलने पर जल्द ही घोषित होगा परिणाम

इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 8 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से दसवीं कक्षा में लगभग 4 लाख 50 हजार छात्र तथा बारहवीं में लगभग 3 लाख 50 हजार बच्चों ने परीक्षा दी है|  परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों के सभी विषयों में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है| बता दें, कि वर्ष 2018 के बाद बोर्ड ने पासिंग मार्क्स के आस-पास रहने वाले छात्रों के लिए ग्रेस का आप्शन बंद कर दिया है|

ऐसे देखे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट

1.सबसे पहले छात्र पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं

2.वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

3.रिजल्ट के ऑप्शन ओपन होनें पर, मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें

4.सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा, भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

यह था वर्ष 2018 का परीक्षा परिणाम

 वर्ष 2018 में पंजाब बोर्ड की दसवीं का पासिंग रिजल्ट 59.47 प्रतिशत था, जिसमें लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था| वहीं कक्षा 12वीं का पासिंग रिजल्ट 65.97 फीसदी रहा जिसमें  पूजा जोशी ने 98 फीसदी नंबरों के साथ स्टेट टॉप किया था|

ये भी पढ़े: JEE Main Results 2019: jeemain.nic.in पर 30 अप्रैल से पहले घोषित होगा परिणाम

Advertisement