रिसर्च में पता चला है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं दर्द को जल्दी भूलती हैं

कनाडा की टोरंटो मिसिसॉगा विश्वविद्यालय (यूटीएम) के शोधकतार्ओं के रिसर्च से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरुषों की तुलना में महिलाएं दर्द को जल्दी भूल जाती हैं | यह जानकारी चूहे व मानव पर किए गए एक रिसर्च से प्राप्त हुई है | रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है, कि महिलाए अधिक कष्ट को जल्दी भूलने की कोशिश करती हैं, वहीं पुरुष दर्द को आसानी से भूलने में असमर्थ होते है|

Advertisement

महिला व पुरुष पूर्व के कष्टदायी अनुभवों को अलग-अलग तरीके से याद रखते हैं। पुरुष की तुलना में महिलाओं के अन्दर दर्द सहन करने की क्षमता अधिक होती है | महिलायें हर तरह के दर्द को आसानी से सहन कर जाती है, इस तरह के परिणाम नर व मादा चूहों पर किये गये रिसर्च में देखने को मिला |

पुरुषों को पुनः दर्द का अनुभव करने पर वह अति संवेदनशील व्यवहार करते हैं, परन्तु महिलाएं अपने दर्द के पूर्व अनुभव से तनाव नहीं लेती । यूटीएम के सहायक प्रोफेसर लोरेन मार्टिन के अनुसार, दर्द की याद, दर्द के लिए प्रेरक का कार्य करती है |

यदि हमे दर्द को याद रखनें से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाये, तो यादाश्त पर क्रियाविधि का प्रयोग करके अनेक दर्द पीड़ितों की सहायता करनें में सहायक हो सकते है ।

Advertisement