“जीरो” फ़िल्म देखने जा रहें है तो पहले पढ़े इसका रिव्यू

जीरो फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है अगर आप भी फ़िल्म देखने में रूचि रखते हैं और आप अपना पूरा मन इस फ़िल्म को देखना का बनाय हुए हैं तो पहले आप इसका रिव्यू अवश्य पढ़ लें |

Advertisement

इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ अहम रोल निभाते हुए नजर आयेंगी | ये बात तो तय है कि यह फ़िल्म दर्शकों को काफी हद तक पसंद आ जायेगी | क्योंकि इस फ़िल्म की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले से ही होने लगी थी और इस फ़िल्म का ट्रेलर और गाने भी दर्शकों काफी पसंद आये हैं | इस फ़िल्म में कहानी के रूप में मेंरठ से लेकर मंगल तक विज्ञान, ग्रहों के बीच के सफर और अविश्वसनीय प्यार जैसे विचारों को शामिल किया गया है|

क्या है शाहरुख़ का किरदार

इस फ़िल्म में आपको शाहरुख़ खान एक बउआ सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे | जो काफी ही रोचक रोल है | शाहरुख़ ने इस किरदार को काफी अच्छे से निभाया है | वर्टिकली चैलेंज्ड बउआ सिंह (शाहरुख खान) मेरठ का रहने वाला एक शख्स है लेकिन उसका दिल बेहद अच्छा होता है और एक बहुत अच्छा इंसान भी रहता है|

कहानी की शुरुवात

इस फ़िल्म कैटरीना कैफ बॉलिवुड सुपरस्टार बबिता कुमारी का रोल निभाते हुए दिखेंगी | बउआ सिंह की कहानी   मेरठ में शुरू होती है, जहां बाउआ सिंह अपने पिता (तिग्मांशु धूलिया) का पूरा पैसा (कटरीना कैफ) पर खर्च करता  रहता है। वह बबीता की अदाओं पर पूरी तरह से फिदा रहता है। बउआ की ऐसी हरकत देख उसके पिता बेटे से काफी दुखी रहते हैं लेकिन बेहद योग्य और काबिल वैज्ञानिक आफिया से मुलाक़ात होने के बाद से बउआ की सारी चीजों में काफी बदलाव आ जाता है क्योंकि  बउआ को आफिया (अनुष्का शर्मा) वैज्ञानिक से बेहद प्यार हो जाता है। आफिया सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रहती है। आफिया और बउआ की यह अनोखी प्रेम कहानी भारत से अमेरिका और अमेरिका से अंतरिक्ष पहुँच जाती है । इन दोनों को अपनी प्रेम कहानी की वजह से काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है|

बउआ और आफिया की प्रेम कहानी

इसमें दोनों की पर्सनैलिटी में जमीन-आसमान का अंतर रहता है लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें एक दूसरे से प्यार बहुत हो जाता है | बउआ वर्टिकली चैलेंज्ड है और आफिया सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित दोनों के अन्दर कमी होने के कारण इनका रिश्ता और मजबूत हो जाता है | हालांकि दोनों में काफी अंतर है लेकिन यही अंतर फिल्म की कहानी में मजबूती लाया है। इसी बीच बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बबीता कुमारी बउआ और आफिया की ज़िंदगी में दूबारा प्रवेश करती हैं जिससे और भी ड्रामा होने लगता है।

फ़िल्म में क्या है ख़ास ?

इस फ़िल्म की ख़ास बात यह की इसमें किरदारों ने अपने फिजिकल चैलेंजेस को अपने स्वभाव और मिज़ाज पर हावी नहीं होने दिया है। शाहरुख तो वैसे भी रोमांस के बादशाह कहे जाते हैं तो उन्होंने फिल्म में अपना रोमांटिक किरदार बेहद अच्छे से निभाया है। इस फ़िल्म में बौने के किरदार में शाहरुख दर्शकों को काफी पसंद आयें हैं |

Advertisement