एसबीआई में जनवरी से बदलेंगे ATM से कैश निकालने के नियम, देना होगा OTP

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक में से एक है| भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अर्थात एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से कैश निकलने के नियमों में संशोधन करने जा रहा है, जो 1 जनवरी 2020 से लागू हो जाएगा| नए नियमों के अंतर्गत रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक होने वाले एटीएम ट्रांजेक्शन के लिए ग्राहकों को ओटीपी देना होगा|  कोई भी ग्राहक बिना ओटीपी 10 हजार से अधिक रुपये नहीं निकाल सकेगा|

Advertisement

ये भी पढ़े: अब बिना एटीएम कार्ड के भी निकाल सकते हैं पैसा, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस  

अब ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने के लिए वन टाइम पासवर्ड अर्थात ओटीपी का प्रयोग करना होगा| इस व्यवस्था को लागू करने के पीछे बैंक एटीएम के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाना है| इसी दिशा में ओटीपी नियम लागू किया जा रहा है, यह व्यवस्था बैंक के सभी एटीएम पर मौजूद होगी|

एसबीआई ने इस जानकारी को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है| बैंक ने सुरक्षित बैंकिंग की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है| एसबीआई ने एक ट्वीट जरिए भी अपने ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने को लेकर नए दिशा-निर्देश के बारे में बताया है| इस नियम का पालन दस हजार से अधिक कैश निकालने पर करना होगा|  खास बात यह है कि ओटीपी उसी मोबाइल पर भेजा जाएगा जो बैंक अकाउंट में दर्ज होगा, इसलिए जब भी कैश निकालने जाएं तो मोबाइल ले जाना न भूलें|

ये भी पढ़े: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बता रहा एटीएम यूजर्स को कि फ्राड से कैसे बचें – आप भी जानिए

Advertisement