Squid Game Season 2 Release Date (Netflix)

0
546

लखनऊ : वर्ष 2021 में नेटफ्लिक्स पर लांच हुई स्क्विड गेम वेब सीरीज ने काफी धामाल मचाया था और मात्र 12 ही दिन में यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स की बहुचर्चित वेब सीरीज बन गयी | दर्शको में स्क्विड गेम सीजन 2 को लेकर भी काफी जोश है और बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे है | इसी बीच, स्क्विड गेम के डायरेक्टर ने इसके दुसरे भाग का भी ऐलान कर दिया है | दर्शको को आशाओं को पूरा करते हुए नेटफ्लिक्स ने Instagram हैंडल से सीजन 2 के बारे में लोगो को सूचित किया और एक बार फिर स्क्विड गेम सीजन 2 दुनिया में फिर से अपना जमाना चाहेगा |

Advertisement

‘स्क्विड गेम 2’ सीजन का ऐलान

आपको बता दे हाल ही में ‘स्क्विड गेम’ के डायरेक्टर ह्वांग डॉन्ग-ह्युक ने एक भावुक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने कहाँ है कि “स्क्विड गेम को बनने में करीबन 12 साल लगे थे लेकिन इसे बहुचर्चित होने में केवल 12 ही दिन लगे है | ‘स्क्विड गेम’ के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यसूर को दुनियाभर से इस अद्भुत वेब सीरीज के लिए ढेर सारा प्यार भी मिला है”

Squid Game क्या है ?

स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज है जिसमे 9 एपिसोड है | वेब सीरीज में मजबूर लोगो को एक सीक्रेट इनविटेशन देकर एक जानलेवा गेम का हिस्सा बनाया जाता है, जोकि एक अनजान लोकेशन पर खेला जाता है और जिसे जितने के बाद विजेता को ढेर सारा पैसा दिया जाता है | यह एक कोरियाई वेब सीरीज है जो पूरे विश्व में लोकप्रिय और बहुचर्चित है | इस तरह की यह पहली वेब सीरीज है जिसका कांसेप्ट थोडा अलग है और लोगो को खूब लुभाया भी है |

Advertisement