स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा आयोजित हो चुकी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के परिणाम की तिथि घोषित कर दी गयी है| एसएससी ने इसे अपने शेड्यूल में शामिल कर लिया है, शेड्यूल के मुताबिक इसका रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा|
एसएससी प्रत्येक वर्ष सरकारी विभागों और विभिन्न मंत्रालयों के लिए ग्रुप सी और डी की रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करता है, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडियट है| स्टेनोग्राफर पद पर चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाता है|
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी का विज्ञापन अक्टूबर 2018 में जारी हुआ था| इसकी परीक्षा का आयोजन फरवरी में हुआ था| इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 4,36,910 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन आधे से भी कम अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था|
जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था अभी उनको 15 अप्रैल तक की प्रतीक्षा करनी होगी | 15 अप्रैल को सभी अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर देख सकते है| रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि को निर्धारित स्थान पर डालना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा| आप इस प्रकार से अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है |
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट – यहाँ देखे
ये भी पढ़ें: UP बोर्ड परीक्षा परिणाम 2019: कब आएगा रिजल्ट, मूल्यांकन कार्य जल्द होगा पूरा