अभी कुछ समय पहले ही Renault की कॉम्पैक्ट MPV Triber भारत में लॉन्च कर दी गई है | वहीं अब इस कार को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है, क्योंकि इस कार कीमत लोगो के अनुसार सही निर्धारित की गई है| जानकारी देते हुए बता दें कि, Triber की कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.49 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ट्राइबर चार वेरियंट में उपलब्ध कराई गई है, जिसमें RXE, RXL, RXT और RXZ शामिल हैं।
इसे भी पढ़े: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का CNG वर्जन जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत
‘RXE’ ट्राइबर का बेस वेरियंट है जिसे 4.95 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसलिए आप भी जान लीजिये इसके फीचर्स के बारें में –
-ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स
-ABS+EBD
-रियर पार्किंग सेंसर्स
-प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
-बॉडी कलर बंपर
-वील सेंटर कैप
-ड्यूल-टोन डैशबोर्ड
-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
-फ्रंट में 12V चार्जिंग सॉकिट
-फ्रंट पावर विंडो
-पावर बूट ओपनिंग
-फ्रंट ड्यूल एयर Bages
-स्पीड अलर्ट वार्निंग
-सीट बेल्ट रिमांडर
-Pedestrian सुरक्षा
-एनर्जी इंजन
-लोड लिमिटर
-रेक्लाइन और फोल्ड होने वाली सेकंड-रो सीट
-सेंटर कंसोल पर ओपन स्टोरेज
वहीं Renault Triber का इंजन सिर्फ 1.0 लीटर VVT पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है। जो 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क उपलब्ध कराता है, इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है। इस कार का कर्ब वजन 947 किलोग्राम है। एक लीटर में 20.5 km की माइलेज देती है|
इसे भी पढ़े: Renault Triber भारत में हुई लॉन्च, जानिए क्या है कीमत ?