PAK सरकार के दो मंत्रियों की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, लोगो नें कुछ इस तरह किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर अभी कुछ दिनों से लगातार पाकिस्‍तान के कई मंत्री और राजनेता चर्चा का विषय बने रहे हैं। वहीं अब इस समय PAK सरकार के दो मंत्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है| वायरल हो रही तस्वीर में मंत्री अली अमीन खान और नईम-उल-हक एक-दूजे के हाथों में हाथ डाले दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर इस तस्‍वीर को लेकर दुनिया चटकारे ले रही है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सेना प्रमुख बिपिन रावत ने किया बड़ा खुलासा, पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकी लॉन्च पै़ड फिर से किया सक्रिय

जानकारी देते हुए बता दें कि, अली अमीन पाकिस्‍तान में कश्‍मीर और गिलगीत-बाल्टिस्तान मामले के मंत्री हैं। तस्‍वीर में उनके साथ  नईम-उल-हक पाकिस्‍तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान के स्‍पेशल असिस्‍टेंट हाथ मिलाते हुए नजर आ रहें हैं।

दोनों अमेरिका की सड़कों पर हाथों में हाथ डालकर किसी मुद्दे पर बात करते हुए दिखाई दे रहे है। अब इस तस्वीर को लेकर यूजर्स  इसे ‘ब्रोमांस’ के जोड़कर ट्रोल करने लगे है|

ट्विटर पर @nailainayat ने इस तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘कह दो कि जब मैं तुम्‍हें छूता हूं तुम्‍हें कुछ नहीं होता… एक बार मेरी आंखों में देखो और आख‍िरी बार कह दो क‍ि तुम मुझसे प्‍यार नहीं करती …इसके ट्वीट पर यूजर्स अपनी तरफ से भी कटाक्ष और टिप्‍पण‍ियां करने में लगे हुए हैं। 

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान ने पीएम मोदी की फ्लाइट को नहीं दी अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत

Advertisement