अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करना होगा महंगा, 1 अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी

अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करना थोड़ा महंगा पड़ेगा। इन वाहनों को टोल टैक्स के रूप में पहले से पांच रुपये अधिक देना होगा, जैसे – कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहन अदि। अब इन वाहनों के लिए टोल टैक्स 595 रुपये के बजाए 600 रुपये देना पड़ेगा। यह दरें एक अप्रैल से हल्के व्यावसायिक वाहन, भारी माल वाहन व मिनी बस के लिए भी लागू हो जाएँगी । बस और ट्रक के लिए टोल दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है।

Advertisement

यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम-टेबल बदलेगा

त्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए इन दरों को मंजूरी दे दिया है। आप को बात दें कि टोल टैक्स पर यूपीडा की तरफ से दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट इस वर्ष भी दिया जायेगा । यदि यह छूट न दिया जाए तो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का चलना और महंगा हो सकता है । यह इजाफा थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार पर किया गया है। टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी को भी यूपीडा ने इस बार बदल दिया है। अब यूपीडा ने सहाकार ग्लोबल एजेंसी को दो साल के हेतु ई टेंडर के माध्यम से टोल टैक्स वसूलने का कार्यभार दिया गया है। 

लॉकडाउन की अफवाह पर मजदूरों का पलायन जारी है

मुख्य बातें

  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन 38 हजार वाहन गुजरते हैं |
  • इस साल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चालू हो जाने पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का ट्रैफिक और बढ़ जायेगा |
वाहन प्रकारमौजूदा दरेंनई दरें रुपये (वर्ष 2021-22 के लिए)
कार जीप, वैन595600
हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल वाहक यान मिनी बस940945
बस या ट्रक18951895
भारी निर्माण कार्य मशीन वाहन29002915
विशाल आकार यान37203745

UP Panchayat Election 2021

Advertisement