अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करना थोड़ा महंगा पड़ेगा। इन वाहनों को टोल टैक्स के रूप में पहले से पांच रुपये अधिक देना होगा, जैसे – कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहन अदि। अब इन वाहनों के लिए टोल टैक्स 595 रुपये के बजाए 600 रुपये देना पड़ेगा। यह दरें एक अप्रैल से हल्के व्यावसायिक वाहन, भारी माल वाहन व मिनी बस के लिए भी लागू हो जाएँगी । बस और ट्रक के लिए टोल दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है।
यूपी बोर्ड एग्जाम टाइम-टेबल बदलेगा
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए इन दरों को मंजूरी दे दिया है। आप को बात दें कि टोल टैक्स पर यूपीडा की तरफ से दी जाने वाली 25 प्रतिशत की छूट इस वर्ष भी दिया जायेगा । यदि यह छूट न दिया जाए तो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का चलना और महंगा हो सकता है । यह इजाफा थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार पर किया गया है। टोल टैक्स वसूलने वाली एजेंसी को भी यूपीडा ने इस बार बदल दिया है। अब यूपीडा ने सहाकार ग्लोबल एजेंसी को दो साल के हेतु ई टेंडर के माध्यम से टोल टैक्स वसूलने का कार्यभार दिया गया है।
लॉकडाउन की अफवाह पर मजदूरों का पलायन जारी है
मुख्य बातें
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन 38 हजार वाहन गुजरते हैं |
- इस साल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे चालू हो जाने पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहनों का ट्रैफिक और बढ़ जायेगा |
वाहन प्रकार | मौजूदा दरें | नई दरें रुपये (वर्ष 2021-22 के लिए) |
कार जीप, वैन | 595 | 600 |
हल्के व्यवसायिक यान, हल्के माल वाहक यान मिनी बस | 940 | 945 |
बस या ट्रक | 1895 | 1895 |
भारी निर्माण कार्य मशीन वाहन | 2900 | 2915 |
विशाल आकार यान | 3720 | 3745 |