UGC NET ऐडमिट कार्ड June 2019 कब होंगे जारी, जान लीजिये यहाँ से डेट के बारे में

0
305

UGC NET Admit Card:  जहाँ इस परीक्षा के लिए पहले एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किये  जाने थे, वहीं अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है जानकारी देते हुए बता दें कि अभी तक खबर थी यूजीसी नेट ऐडमिट कार्ड बुधवार 15 मई को जारी करेगा |  लेकिन  अब एनटीए ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है और  कहा है कि NTA NET Admit Card 2019 अभी नहीं  जारी होंगे। अब इस परीक्षा के एडमिट कार्ड  27 मई को जारी किये जाएंगे और वहीं आवेदक भी 27 मई से अपना  ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे |

Advertisement

इसे भी पढ़े: AIIMS MBBS Admit Card 2019 आ गये हैं @aiimsexams.org पर एडमिट कार्ड आप भी करे यहाँ से डाउनलोड

बता दें कि National Testing Agency यूजीसी नेट की परीक्षा 20 जून से आयोजित करेगी | जो  20,21,24,25,26,27 और 28 जून तक कराई जाएगी।  

NTA NET द्वारा जारी नोटिफिकेशन यहां से देखें => क्लिक करें

ऐसे कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड

1.इस परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले  यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं

2.इसके बाद दिए गए एडमिट कार्ड आप्शन पर क्लिक कर दें |

3.फिर आवेदक के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें आवेदक माँगी गई सारी जानकारी भरकर इसे सबमिट कर दें |   

4.इसके बाद आवेदक का एडमिट कार्ड उनके सामने आ जाएगा, अब डाउनलोड करे | 

इसे भी पढ़े: JAC 12th Result 2019 Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, डायरेक्ट लिंक से करे डाउनलोड

Advertisement