UP BEd JEE 2019: चुनावों के कारण एंट्रेंस परीक्षा की बदली तारीख के बारे में जानिए पूरी बात यहाँ

0
309


उत्तर प्रदेश में बीएड की प्रवेश परीक्षा की तिथियां लोकसभा चुनावों के कारण संशोधित कर दी गयी है। जानकारी देते हुए बता दें, कि पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल 2019 को कराई जानी थी, परन्तु लोकसभा चुनाव के कारण अब इस परीक्षा की तिथि को संशोधित कर 15 अप्रैल 2019 कर दिया गया है| परीक्षा समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है| यूपी बीएड जीईई- 2019 के नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा दो शिफ्ट में कराई जाएगी| पहली शिफ्ट सुबह  9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी|

Advertisement

यह भी पढ़े: जेएनयू की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 15 अप्रैल है आखिरी तारीख

इस बार यूपी बीएड ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के स्नातक में 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी 2019 से जारी कर दी गई थी जो 11 मार्च 2019 तक चली थी। यूपी बीएड का नया सत्र 1 जुलाई 2019 से प्रारम्भ होगा|

उत्तर प्रदेश बीएड कोर्स दो वर्षीय है| इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में सामान्य ज्ञान और भाषा से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे, जो 100-100 अंकों के रहेंगे और दूसरे पेपर में छात्रों का जनरल एप्टीट्यूट टेस्ट और विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछें जायेंगे|

यह भी पढ़े:लेखपाल भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2019 : 1364 लेखपाल के पदों पर आवेदन 5 अप्रैल तक

Advertisement