UP BEd JEE 2019: आज आएगा यूपी बीएड परीक्षा के नतीजे, upbed2019.in पर ऐसे चेक करे

UP BEd JEE 2019:  यूपी बीएड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इन्तजार खत्म हो गया है, क्योंकि महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की यूपी बीएड जेईई परीक्षा का रिजल्ट आज 21 मई मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा| इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी  अपना परीक्षा परिणाम upbed2019.in पर जाकर देख सकते हैं|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: GBSHSE Class 10th Result 2019: 21 मई को www.gbshse.org पर घोषित किया जाएगा रिजल्ट

जानकारी देते हुए बता दें, कि इस परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल को किया गया था| प्रशासन ने इस परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध किये थे और यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी| पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से और दूसरी पाली की दो बजे से आयोजित की गई थी| इस 2 वर्षीय बीएड कोर्स में प्रवेश हेतु आवेदक के स्नातक में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। यूपी बीएड का शैक्षिक सत्र 1 जुलाई 2019 से शुरू हो जाएगा। वहीं सफल अभ्यर्थियों का सीधा प्रवेश और उनके वेरिफिकेशन की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2019 है।

ऐसे चेक करें यूपी बीएड 2019 का रिजल्ट

1.सबसे पहले यूपी बीएड 2019 की आधिकारिक वेबसाइट www.upbed2019.in या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.mjpru.ac.in ओपन करे

2.होम पेज खुलने के बाद आपको UP B.Ed. JEE result 2019 के लिंक क्लिक करे

3.रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा

4.सफलता पूर्वक लॉगिन करते ही रिजल्ट खुल जाएगा

5.रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है

यूपी बीएड 2019 प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग

यूपी बीएड 2019 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद काउंसलिंग राउंड कराया जाएगा। यूपी बीएड काउंसलिंग 1 जून से 30 जून 2019 के बीच में कराई जाएगी। 

UP BEd JEE 2019 Result –> यहाँ देखे  

इसे भी पढ़े: BSE Odisha 10th Result 2019: आ गया रिजल्ट bseodisha.ac.in पर, जानिए कौन है टॉपर

Advertisement