उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2020 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 की समय सारिणी जारी कर दी है। बोर्ड ने परीक्षाओं का टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया है| यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च 2020 को समाप्त होगी| जबकि 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी|
ये भी पढ़े: IGNOU OPENMAT BEd Applications 2019: फॉर्म भरे जा रहे यहाँ है पूरी डिटेल्स – करें आवेदन
जारी की गयी समय सारिणी के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिनों में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाए 15 दिनों में समाप्त हो जाएगी। यह घोषणा माध्यमिक शिक्षा मंत्री डा. दिनेश शर्मा ने की है। हाईस्कूल की परीक्षा प्रातः 08:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 बजे तक चलेगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 02:00 से शुरू होकर 05:15 बजे तक चलेगी। इस बार 2020 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 15 से 25 मार्च के बीच होगा|
वहीं इसका रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच जारी कर दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ़ दिनेश शर्मा ने बताया, “शैक्षिक कैलेंडर में पाठ्यक्रम को माह के आधार पर बांटा गया है, इसमें यह निर्धारित किया गया है, कि कौन-सा अध्याय किस महीने में पढ़ाया जाएगा, इससे शिक्षकों की जवाबदेही भी होगी|”
समय सारिणी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2020 => यहाँ देखे