यूपी पॉलीटेक्निक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, jeecup.nic.in से करे आवेदन

0
482

उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज अर्थात 1 जनवरी 2020 से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन किया जाएगा। हालांकि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन Jeecup.nic.in पर किया जा सकता है। परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: यूपी टीईटी 2019 परीक्षा 8 जनवरी को होगी आयोजित, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

आवेदन शुल्क

सामान्य/OBC- 300 रुपए+ बैंक चार्जेज़

SC/ST- 200 रुपए + बैंक चार्जेज़

ऐडमिट कार्ड जारी होनें की तिथि

परीक्षा के ऐडमिट कार्ड अप्रैल 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी किये जाएंगे।

परीक्षा से सम्बंधित तिथियाँ

यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस का आयोजन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो माध्यम से किया जाएगा। 26 अप्रैल 2020 को उत्तर प्रदेश  के सभी जिलों में ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ग्रुप A (इंजिनियरिंग, टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जबकि दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक ग्रुप E1 और ग्रुप E2 परीक्षा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) का आयोजन किया जायेगा|

27 अप्रैल 2020 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक ग्रुप B, C, D, F, G, H, I की परीक्षा और दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक ग्रुप K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, K8 परीक्षा (इंजिनियरिंग/टेक कोर्स में लेटरल एंट्री) का आयोजन किया जायेगा ।

परीक्षा परिणाम

यूपी जेईई परीक्षा का रिजल्ट मई 2020 के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। किसी भी आवेदक को स्कोर कार्ड या रैंक कार्ड डाक या ईमेल से नहीं भेजा जाएगा। आवेदक को इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 पास करने के बाद आवेदकों को यूपी के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलेगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद ऑनलाइन काउंसलिं की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसमें संस्थान आवंटित किए जाएंगे।

JEECUP Notification 2020 पढ़ने के लिए => यहाँ क्लिक करें

ये भी पढ़े: यूपीएससी में इन पदों पर बंपर निकली भर्ती, upsconline.nic.in पर करें आवेदन

Advertisement