UPSC Prelims Admit Card 2019: इस वर्ष आयोजित होने वाली सिविल सेवा आईएएस, आईएफएस प्रारंभिक परीक्षा 2019 का प्रवेश पत्र जारी हो गया है| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इसके लिए आज ही एडमिट कार्ड जारी किये हैं| इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं|
इसे भी पढ़े: UPPSC Calendar 2019 : 2nd हाफ का परीक्षा कार्यक्रम हुआ जारी, 20 अक्टूबर को आयोजित होगी PCS परीक्षा
यूपीएससी प्रिलिम्स आईएएस आईएफएस की परीक्षा का आयोजन 2 जून को पूरे देश में किया जायेगा| संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और अलाइड सर्विस समेत अन्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के चयन के लिए कराई जाती हैं|
इस परीक्षा में सबसे पहले आवेदकों को प्रारंभिक परीक्षा यानी प्रिलिमिनरी टेस्ट देना रहता है, इसके बाद मुख्य परीक्षा कराई जाती है और फिर अंत में आवेदक को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| इसके बाद जो आवेदक इन तीनो परीक्षाओं में अच्छे नंबरों से सफल हो जाते हैं| उन अभ्यर्थियों का चयन मार्क्स के आधार पर आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस और अलाइड सेवाओं के साथ-साथ अन्य विभागों में अधिकारियों के तौर पर नियुक्त किया जाता है| अभ्यर्थी का इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है|
यूपीएससी प्री एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड (डायरेक्ट लिंक) –> यहाँ क्लिक करे
इसे भी पढ़े: SSC CPO SI, ASI Results 2019 : पेपर – 1 का रिजल्ट 25 मई होगा जारी, ssc.nic.in पर ऐसे करे चेक